वरणगांव (तेज समाचार प्रतिनिधि). वरणगांव नगरपरिषद के माध्यम से स्वच्छ सर्वेक्षण २०१८ यहं अभियान चलाया जा रहा हैं. इस अभियान के बारे में नागरीकों को जानकारी होने के लिए नगरपरिषद के माध्यम से पथ नाटीका द्वारा जनजागृती की गई हैं. पथ नाटीका द्वारा नागरीकों को गिला कचरा एवं सुखा कचरा अलग-अलग करके नगरपरिषद के घंटा गाडी अथवा ट्रँक्टर में देना तथा नागरीकों ने खुले में शौच के लिए ना जाकर सार्वजनिक शौचायल का प्रयोग करें एवं नागरीकों ने खुले में कचरा ना डाले, सरकार ने प्लस्टीक क.ॅरी बॅग पर बंदी लगाई हैं. इसलिए इन साधनों का प्रयोग ना करें. एवं अपने परिसर में सफाई के बारे में कुछ शिकायत होने पर स्वच्छ सर्वेक्षण का अँप डाउनडोल करके अपनी शिकायत दर्ज करें, इस बारें में पूरी जानकारी दी गई. इस अभियान चलाने के लिए वरणगांव शहर में सिद्धेशर नगर, बस स्टँड, रामपेठ, बाजार गल्ली, गांधी चौक, मोठी होली, नारीमला, सिनेमा रोड, नगरपरिषद कार्यालय के पास, भोगावती नदी पात्र, एवं शहर के विविध इलाकों में पथ नाटिका सादर करके जनजागृती की गई. इससमय नगरपरिषद के अध्यक्ष सुनिल काले, उपाध्यक्ष शे. अखलाक अहेमद युसुफ शे., एवं पार्षद तथा कर्मचारी मौजुद थे. इस नाटिका को नागरीकों ने प्रतिसाद देकर इस अभियान चलाने के लिए नागरीकों ने सहकार्य की भावना व्यक्त की हैं.
तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे