नंदूरबार (तेज समाचार डेस्क). जान से मारने की धमकी देते हुए 17 वर्षीया नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने की घटना नंदूरबार में सामने आयी है. सूत्रों के अनुसार लड़की ने आरोपी के डर से इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया, जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी नाबालिग से लगातार बलात्कार करता रहा, जिसके कारण वह गर्भवती हो गई. पेट में दर्द और पेट के उभरने के कारण लड़की के घरवालों को लड़की के गर्भवती होने का पता चला. इसके बाद उन्होंने लड़कों को विश्वास में लेकर जब पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी सचित तावड़े ने उसके साथ बलात्कार किया है.
पुलिस के अनुसार लड़की को जब पीड़ा होने लगी, तब उसे मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल प्रशासन के सुझाव पर पीड़ित के माता-पिता ने सायन पुलिस थाने में सचिन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. चूंकि मामला नंदूरबार का था, इसलिए सायन पुलिस ने यह पूरा मामला नंदूरबार शहर पुलिस को रिफर कर दिया है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. खबर लिखे जाने तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया था.