मुंबई (तेज समाचार प्रतिनिधि). दर्शकों को पिछले लंबे समय से जिस फिल्म का इंतजार था, वह अक्षय कुमार, मनोज बाजपेयी, तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म ‘नाम शबाना’ ने अपने पहले ही दिन 5.12 करोड़ रुपये की जोरदार कमाई की है. फिल्म में अनुपम खेर, डैनी डेंजोंगप्पा भी हैं.
शिवम नायर निर्देशित फिल्म देशभर के 2100 सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज की गई थी. फिल्म ‘नाम शबाना’ तापसी पन्नू के किरदार पर केंद्रित है. यह 2015 में आई सफल फिल्म ‘बेबी’ के एक किरदार को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिसमें तापसी अंडरकवर एजेंट की भूमिका में हैं.
तापसी ने ‘नाम शबाना’ के अच्छे व्यवसाय के लिए दर्शकों का आभार जताया. यह बॉलीवुड में उनकी चौथी फिल्म है. इससे पहले वह ‘चश्मे बद्दूर’, ‘बेबी’ और ‘पिंक’ में काम कर चुकी हैं.