धुलिया (वाहिद काकर ):नाले की स्वच्छता अभियान शुरु करने में मनपा आयुक्त श्री सुधाकर देशमुख ने मनपा कर्मियों तथा अधिकारियों को आड़े हाथों लिया और कहा कि समय पर मनपा स्वच्छता नाले कर्मचारियों को भुगतान नहीं करने के कारण तथा ठेकेदार द्वारा मजूदरों के प्रति अनदेखी करने के कारण स्वच्छता में विलंब हो रहा है । इस तरह से खड़े बोल मनपा आयुक्त ने महापौर श्री कल्पना महाले के सामने स्वच्छता विभाग से संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारियों से कहां है ।
शहर तथा आसपास के क्षेत्र विस्तार कर मनपा सीमा क्षेत्र में शामिल किए गावों के नालो की स्वच्छता अभियान की रूप रेखा के संदर्भ में आयुक्त ने कड़ा रुख अख्तियार किया और अधिकारी तथा स्वच्छता विभाग के कर्मचारियों को कहा कि अगर धुप में काम कर रहे सफाई कर्मचारीयो का वक्त पर मेहनताना नही दे पाते हो तो आप क्या कार्य करतो हो आप को धुप के दो महिने की वेतन नही दिया तो लोगो को समझ में आएगा कि धूप में कार्य करने के बाद भी वेतन समय पर नही मिलने के कारण क्या परेशानी होती है ।
आपसे काम नही होता वह क्या करते होंगे ये जानिए और अच्छी तरह से काम किजिए ताकि आगे चलकर कोई परेशानी शहर में बारिश का पानी जमा नही हो इस कि फिक्र करे और उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं के अनुसार शहर में तथा आसपास के क्षेत्र में नालो की स्वच्छता और नलियों की स्वच्छता युद्ध स्तर पर करने की सूचना आयुक्त सुधकार देशमुख ने मनपा स्वच्छता कर्मचारियों को दी है ।