नासिक(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):एक तरफ देश में गोरक्षा और गोरक्षकों की हिंसा के मुद्दे पर बहस छिड़ी हुई है, वहीं नासिक महानगरपालिका में गुरुवार को एक गाय को श्रद्धांजलि दी गई। यहां
महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से तार बिछाने के लिए गद्दे खोदने का काम सुरु था इसी बीच 13 जुलाई को एक गड्ढे में गिरने पर गाय की करंट लगने से मौत हो गई थी।
नासिक महानगरपालिका में बीजेपी सत्ता में है। गुरुवार को सबले ने महानगरपालिका की जनरल मीटिंग में मृत गाय को श्रद्धांजलि देने का प्रस्ताव पेश किया था। इसके बाद बीजेपी नेताओं समेत अन्य दल के पार्षदों ने भी इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए गाय को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि गोरक्षा के मुद्दे पर बीजेपी देश भर में सक्रिय है।
नासिक के वार्ड नंबर 25 के कॉर्पोरेटेर श्यामकुमार सबले ने गाय का अंतिम संस्कार किया था। यही नहीं गाय की मौत के लिए उन्होंने नासिक महानगरपालिका को जिम्मेदार ठहराया था।
यह अपनी तरह का पहला मामला है, जब देश की किसी नगरपालिका में गाय को श्रद्धांजलि दी गई है।