वॉशिंगटन ( तेज़ समाचार डेस्क ) – भारत की अर्थ व्यवस्था , विदेशी- घरेलु निवेश, व्यापारिक द्रष्टिकोण को लेकर चर्चाओं का दौर ज़ारी है. इन्ही विषयों को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल इन दिनों अमेरिकी दौरे पर हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि अमेरिका में भारत के प्रति सकारात्मक रुख है और अमेरिकी निवेशकों को उन सुधारों की स्पष्ट समझ है जो सरकार अर्थव्यवस्था के विस्तार और भविष्य की संभावनाओं के मद्देनजर उठा रही है। जेटली अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की सालाना बैठक में शामिल होने के लिए हफ्तेभर के अमेरिकी दौरे पर हैं। उनके साथ एक उच्च स्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी अमेरिका आया हुआ है । वित्त मंत्री अरुण जेटली न्यूयॉर्क और बोस्टन का दौरा पहले ही कर चुके हैं, जहां उन्होंने निवेशकों को संबोधित किया और शीर्ष कॉरपोरेट नेताओं के साथ बैठकें कीं। इसके अलावा उन्होंने कोलंबिया और हार्वर्ड विश्वविद्यालयों के छात्रों के साथ बातचीत भी की। आईएमएफ मुख्यालय में फिक्की (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्रीज) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जेटली ने कहा, अमेरिकी निवेशकों को अर्थव्यवस्था के विस्तार के लिए भारत द्वारा किए जा रहे सुधारों की बहुत अच्छी समझ है। बीते चार दिनों में निवेशकों को संबोधित करते हुए, उनके साथ मुलाकात करते हुए और उनके सवालों के जवाब देते हुए मैंने पाया है कि भारत के प्रति यहां एक सकारात्मक माहौल है।