पटना. लालू प्रसाद यादव का साथ छोड़ कर भाजपा के साथ मिल कर बिहार में नीतीश कुमार द्वारा अपनी नई सरकार बनाने पर जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि नीतीश कुमार का यह फैसला सही नहीं है, इस फैसले से बिहार की जनता में गलत संदेश जाएगा.
शरद यादव ने कहा कि नीतीश ने बिहार में बीजेपी के साथ सरकार बनाने के लिए जल्दबाजी में फैसला लिया है. शरद ने यह भी कहा है कि नीतीश ने गठबंधन तोड़ने व बीजेपी के साथ सरकार बनाने में जल्दबाजी दिखाई है. दरअसल, बीजेपी से मुकाबले के लिए शरद यादव शुरू से ही महागठबंधन के हिमायती रहे हैं. ऐसे में शरद यादव कतई नहीं चाहते थे कि फिर से बीजेपी के साथ जाएं. सूत्र बता रहे हैं कि गठबंधन टूटने के बाद लालू यादव से लगातार शरद यादव संपर्क में थे.