सोल – उत्तरी कोरिया की चेतावनी और गतिविधियों पर अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा है कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया अब नॉर्थ कोरिया के मिसाइल और परमाणु परिक्षणों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। ज्ञातव्य है कि नॉर्थ कोरिया ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि वह हर सप्ताह परमाणु परीक्षण करेगा। वहीं अमेरिका के उपराष्ट्रपति पेंस और दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति ह्वांग क्योह्न ने कहा कि वे जल्दी ही थाड मिसाइल सिस्टम तैनात करेंगे और रक्षात्मक मोर्चे को और मजूबत करेंगे।
साथ ही अमेरिका के उपराष्ट्रपति पेंस ने नॉर्थ कोरिया को चेतावनी देते हुए कहा कि रणनीतिक रूप से धीरज रखने का समय खत्म हो चुका है। पेंस ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ किया है कि अमेरिका और इस इलाके में उसके सहयोगियों का धीरज जवाब दे चुका है और अब हम बदलाव देखना चाहते हैं। साथ ही अमेरिका ने कहा है कि नॉर्थ कोरिया परमाणु हथियार को लेकर अपना लापरवाह रवैया छोड दे। अमेरिका ने कहा है कि नॉर्थ कोरिया का लगातार बलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण करना अस्वीकार्य है। वहीं संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के राजनयिक किम इन रयोंग ने साफ कहा कि उनका देश हर हफ्ते परमाणु परीक्षण करेगा और अगर अमेरिका ने उकसावे की कार्रवाई की, तो वह उस पर परमाणु हमला करने में तनिक भी संकोच नहीं करेगा।