दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). नोएडा जिले के एफ -55 सेक्टर-11 में स्थित एलईडी बनाने वाली कम्पनी एक्सेल ग्रीनटेक कंपनी में बुधवार की दोपहर अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कंपनी में लोगों को अपने बचाव का अवसर नहीं मिला. इस आग में झुलस कर 6 लोगों की मौत हो गई और कई झुलस गए हैं. आग इतनी भीषण थी कि इस आग ने पास की एक अन्य फ़ैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया. दोनों फैक्ट्रियों को खाली करा लिया गया. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
नोएडा के सेक्टर-11 में एलईडी बनाने वाली कम्पनी एक्सेल ग्रीनटेक कंपनी कंपनी है. बताया गया कि दोपहर मे लंच ब्रेक होने के कारण अधिकांश कर्मचारी बाहर थे. तभी फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग ने देखते-देखते तीन मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे करोड़ों का समान आदि सब कुछ जलकर खाक हो गया.
आग की सूचना मिलते ही दमकल की करीब दो दर्जन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई. दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. दमकल विभाग ने नोएडा फेस-1, फेज-2, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद से दमकल की दो दर्जन से अधिक गाड़ियों ने और 3 घण्टे की भारी मशकत के बाद भी आग पर काबू पाया. फिलहाल, आग लगने का कारण अभी अस्पष्ट नहीं हो पाया है. दमकल अधिकारियों के अनुसार जांच के बाद ही पता चलेगा की आग कैसे लगी और कितने का नुकसान हुआ है.