दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). अदन की खाड़ी में डकैती रोधी अभियानों के लिए तैनात भारतीय नौसेना के जहाज शारदा ने लाइबेरिया के व्यापारिक जहाज लॉर्ड माउंटबेटन को समुद्री डाकुओं से बचा लिया है. समुद्री गश्ती जहाज आईएनएस शारदा छह अप्रैल से अदन की खाड़ी में तैनात है.
नौसेना के अधिकारियों के अनुसार, 16 मई को भारतीय जहाज को लाइबेरिया के जहाज लार्ड माउंटबेटन से स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 4.45 बजे एक संदेश प्राप्त हुआ.
माउंटबेटन ने सूचित किया कि दो संदिग्ध नौकाएं और 7-8 छोटी नौकाओं ने डैकेती का प्रयास किया है. आईएनएस शारदा शाम लगभग सात बजे निर्दिष्ट स्थान पर पहुंचा गया था और पोत के आसपास के इलाके में दो बड़ी नौकाओं और आठ छोटी नौकाओं को देख लिया. उनमें से तीन नौकाएं तेज गति से भागने में कामयाब रहीं. आईएनएस शारदा के विशेष बलों की इकाई मारकोस के एक दल ने एक सशस्त्र हेलीकॉप्टर की मदद से वहां मौजूद नौकाओं की जांच की. भारतीय नौसेना ने कहा, बड़ी नौका से मछली आदि पकड़ने के कुछ भी सामान नहीं मिला है. एक उच्च तीव्रता की एकेएम राइफल के साथ ही कारतूसों से भरी एक मैग्जीन वहां मौजूद एक नौका से पाई गई. फिलहाल भारतीय नौसेना ने समुद्री डाकुओं को खदेड़ दिया है और लाइबेरिया का व्यापारिक जहाज सुरक्षित है.