ऑकलैंड. रविवार को पूरी दुनिया नए साल का इंतजार कर रही है कि कब रात के 12 बजे और नया साल शुरू हो. लेकिन दुनिया में नए साल की शुरूआत सबसे पहले न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में होती है. भारत में जब शाम के 4.30 बजते है, तब यहां रात के 12 बजते है. इस तरह यहां नए साल यानी 2018 का आगाज हो चुका है. नई आशाओं के साथ लोगों ने साल 2018 का स्वागत किया.
भारतीय समय के मुताबिक, शाम 4.30 बजे न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में (लोकल टाइम रात 12 बजे) न्यू ईयर का जश्न शुरु हुआ. इस मौके पर पारंपरिक अंदाज में शानदार आतिशबाजी की गई. इसके बाद नई आशा और उमंग के साथ लोगों ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भी साल 2018 का जोरदार स्वागत किया. भारत समेत दुनियाभर में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. लोग एक दूसरे को मैजेस भेजकर नए साल की बधाई दे रहे हैं. बता दें कि न्यूजीलैंड का टाइम भारत से 7.30 घंटे आगे है. इसीलिए हर बार सबसे पहले नए साल जश्न यहीं शुरू होता है.