पुणे. गत 1 जनवरी को कोरेगांव भीमा व सणसवाडी में हुई हिंसा में मारे गए राहुल बाबाजी फटांगडे (3०, शिरूर) की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में तीनों आरोपियों ने राहुल की हत्या कबूल की है.
ज्ञात हो कि गत 1 जनवरी को कोरेगांव भीमा गांव में भड़के दंगे के दौरान राहुल फटांगडे नामक युवक की हत्या कर दी गई थी. राहुल के हत्यारों को पकड़ने की स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही थी. पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक सुवेज हक के मार्गदर्शन में पुणे ग्रामीण की जांच टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल रिकॉर्ड, मोबाइल ड्रम डाटा व अन्य तकनीकी सहायता के आधार पर बुधवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

