महोबा (तेज समाचार प्रतिनिधि). गुरुवार तड़के महोबा जिले के कुलपहाड़ रेलवे स्टेशन के पास 12189 महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें 4 एसी और 8 जनरल डिब्बे शामिल हैं. इस हादसे में करीब 52 यात्री घायल हो गए, जबकि किसी के भी मरने की खबर नहीं है. दुर्घटना के बाद रेल अफसरों ने मौके पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू की है. इस हादसे में आतंकवदियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. इस आशंका के चलते यूपी एटीएस की टीम आईजी असीम अरुण के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंच गई है. एटीएस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.
– रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने दिये जांच के आदेश
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेल हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं. हांलाकि हादसे की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है. घटनास्थल पर एटीएस की टीम ने पहुंच कर अपनी जांच शुरू कर दी है. आशंका जताई जा रही है कि किसी ने पटरी की फिश प्लेट निकाल दी थी, जो दुर्घटना का कारण बना. हांलाकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है.
– योगी के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने भी लिया जायजा
हादसे का संज्ञान लेते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फौरन स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए. उन्होंने उनसे राहत व बचाव कार्य का जायजा लेने के लिए कहा. इस पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मौके पर जायजा लिया. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने पाए. उन्होंने महोबा के सारे डॉक्टरों को अस्पताल में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं. सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि 21 एम्बुलेंसों के जरिये घायल लोगों को अस्पताल पहंचाया गया, जिसमें से एक की हालत गम्भीर बनी हुई है.
– जबलपुर से निजामुद्दीन जा रही थी ट्रेन
महाकौशल एक्सप्रेस मध्यप्रदेश के जबलपुर से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन जा रही थी. घटनास्थल पर महोबा के डीएम पहुंच गए हैं. महोबा के एसपी गौरव सिंह ने किसी की भी जान न जाने की बात कही है. अभी तक 10 घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना महोबा और कुलपहाड़ के बीच गेट न. 420 पर 02:07 बजे हुई. ट्रेन के पीछे के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों में 4 एसी के ए-1, बी-1, बी-2, बी-एक्स्ट्रा हैं. इसके साथ ही स्लीपर के एस-8, 2 जनरल बोगी और एक एसएलआर है. बचाव और राहत कार्य जारी है. डीआरएम झांसी और जीएम एमसी चौहान घटनास्थल पहुंचे हैं. झांसी और महोबा से दुर्घटना राहत चिकित्सा वैन भी भेजी जा चुकी है.
जानकारी के मुताबिक, महोबा स्टेशन से चलने के 10 किलोमीटर के बाद ही ट्रेन पटरी से उतर गई. इस वक्त ट्रेन की रफ्तार बहुत कम थी, इसलिए बड़ा हादसा टल गया. पटरी से उतरने के बाद महाकौशल एक्सप्रेस दो भागों में बंट गई, इंजन छह डिब्बों को छोड़कर आगे निकल गया. इस रेल हादसे के बाद रेल यातायात प्रभावित हो गया है. बांदा-झांसी रेल लाइन बंद हो गई है और झांसी से होक गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इसके अलावा आधा दर्जन ट्रेनों का रूट बदल कर अब उन्हें कानपुर के रास्ते बांदा लाया जा रहा है.
– घायलों को मुआवजा
महाकौशल रेल हादसे के बाद सभी घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की गई है.
– हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए है
झांसी: 0510-1072
ग्वालियर: 0751-1072
बांदा: 05192-1072
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन: 22623
नई दिल्ली पीएनटी: 011-23341072, 011-23341074, 011-23342954
हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन: 72510, 72389
हजरत निजामुद्दीन पीएनटी: 011-24359748