दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). नेशनल कॉन्फ्रेन्स के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने कहा था कि घाटी में सेना पर पत्थर फेंकने वाले देश के लिए लड़ रहे हैं. फारुक के इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है. इसी बीच देश के लिए कई गोलियां झेलने वाले और बुधवार को ठीक होकर घर लौटने वाले CRPF अफसर चेतन चीता की पत्नी उमा सिंह ने भी फारुक के बयान पर पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है.
चेतन चीता की पत्नी उमा सिंह कहा कि अगर मिस्टर अब्दुल्ला की नजर में सेना पर पत्थर फेंकने वाले राष्ट्रवादी हैं तो हमें ये विचार करना होगा कि राष्ट्र विरोधी कौन हैं. उमा सिंह ने कहा कि सशस्त्र बलों के लिए पत्थरबाज सबसे बड़ी परेशानी हैं. क्योंकि वो देश सुरक्षित करने में बाधा खड़ी करते हैं.
अब्दुल्ला ने यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही जो उन्होंने गत दो अप्रैल को चेनानी. नाशरी सुरंग के उद्घाटन के दौरान दिया था. मोदी ने तब कहा था कि कश्मीर के युवाओं को पर्यटन और आतंकवाद के बीच चयन करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा, हाल में सुरंग शुरू की गई. उन्होंने (प्रधानमंत्री) कहा कि यहां के युवाओं को सोचना होगा कि उन्हें पर्यटन चाहिए या आतंकवाद. मैं मोदी साहब से कहना चाहता हूं कि पर्यटन हमारी जीवन रेखा है, इसमें कोई संदेह नहीं है.
अब्दुल्ला ने कहा, यद्यपि वह एक पथराव करने वाला है. उसका पर्यटन से कोई लेना देना नहीं. वह भूखे मर जाएगा लेकिन वह अपने देश के लिए पथराव कर रहा है और इसे समझने की जरूरत है.