नासिक (तेज़ समाचार प्रतिनिधि):यह घटना नासिक शहर के सिडको परिसर में घटी। यहां के रहने वाले पांडुरंग मनवतकर को मैच देखने का मन था लेकिन उस समय उनकी पत्नी शोभा मनवतकर टीवी पर कुछ और देख रही थी। पति ने जब टीवी का रिमोट मांगा तो शोभा ने मना कर दिया जिससे दोनों में झगड़ा होनो लगा। झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति पांडुरंग ने शोभा पर हमला कर दिया।
अम्बाद पुलिस थाना के प्रभारी मधुकर काद ने बताया कि गुरुवार रात घटना उस समय हुई, जब आरोपी पांडुरंग मानवतकर ने गुस्से में आकर पत्नी शोभा पर सोते समय पत्थर से हमला कर दिया. 35 साल के एक व्यक्ति और उसकी पत्नी में टीवी के रिमोट को लेकर झगड़ा हो गया. उस समय मामला शांत होने पर पत्नी सो गई. लेकिन पति का गुस्सा इस पर शांत नहीं हुआ. उसने पत्नी के सोने के बाद उसके सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी दोनों अम्बाद के दत्ता नगर इलाके की एक निर्माणाधीन इमारत में रहते थे. घटना वाली उस दोनों के बीच टीवी के रिमोट को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस के अनुसार पांडुरंग की तीन पुत्रियों ने बताया कि बाद में जब शोभा सो गई तो आरोपी ने पत्थर से सिर पर वार करके उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है.