पुणे (तेज समाचार डेस्क). खुद को पत्रकार कहने वाले चोर और उसके साथी वाकड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों के कब्जे से दोन लाख 45 हजार रुपए का आठ तोला सोना पुलिस ने जब्त किया है. जल्दी पैसे कमाने के लिए चोरी करने का बयान दोनों चोरों ने दिया.आरोपियों की पहचान नसीम सादिक उस्मानी (32, थेरगांव) और मोहम्मद शराफत हुसैन अली (24, उत्तर प्रदेश) के नाम से की गई है. पुलिस उपआयुक्त गणेश शिंदे द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, लगातार सोने के चेन की हो रही चोरी के मामलों के तह तक जाने के लिए वाकड पुलिस ने एक टीम बनाई थी. इस टीम ने 29 मई को चेन स्नेचिंग की घटना की जांच के लिए परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जिसमे नसीम और मोहम्मद बाइक से वाकड, थेरगांव और कालेवाडी परिसर में पैदल जा रही महिलाओं के गले से चेन चोरी करते हुए नज़र आये.
चोरों की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जाल बिछा कर आरोपियों को धर दबोचा. उनके पास से 82 ग्राम सोना पुलिस ने बरामद किया. जिसकी कीमत दो लाख 45 हजार रुपये आंकी गयी है. इस कार्रवाई से वाकड थाने के तीन और सांगवी थाने के दो चेन स्नेचिंग के मामले सामने.
आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी नसीम ‘अन्याय भ्रष्टाचार निवारण समिति’ पिंपरी-चिंचवड शहर का अध्यक्ष है, साथ ही न्यूज़ पेपर में बतौर पत्रकार काम करता था. जल्दी पैसे कमाने के लिए उसमे अपने दोस्त के साथ पिंपरी-चिंचवड शहर में चेन स्नेचिंग करने का अपराध कबूल कर लिया है.
यह कार्रवाई पुलिस अपर पुलिस आयुक्त प्रदीप देशपांडे, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, सहायक पुलिस आयुक्त विक्रम पाटील के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सतीश माने, पुलिस निरीक्षक सुनील पिंजण की टीम ने की.