धुलिया ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – देश भर में विवादास्पद फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन को लेकर राजपूत व हिन्द समाज लामबंद होता दिखाई दे रहा है । उच्चतम न्यायलय के हस्तक्षेप के बावजूद यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा । एक बार फिर पद्मावत को लेकर राजपूतों में उबाल आ रहा है । रिलीज को लेकर समाज ने दो सिनेमाघरों के प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर फिल्म पद्मावत को शहर में रिलीज़ करने से मना किया है ।
खान्देश राजपुत समाज ने नगर के दो सिनेमाघर के संचालकों से शहर में फिल्म के पोस्टर लगाए जाने का विरोध किया है । आगामी कुछ दिनों में फिल्म का प्रदर्शन सिनेमाघरों में किया जाना है जिसके कारण से राजपूत समाज की भावना आहत होने का अंदेशा है ।
फिल्म में निर्माता लीला भंसाली ने इतिहास के तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश किया है । जिसके चलते संपूर्ण देश में राजपूत समाज फिल्म पद्मावत के विरोध में जन आंदोलन पुकारा है । फिल्म रिलीज होने के कारण हिंदू समुदाय तथा राजपूतों की भावनाओं को चोट पहुंचाएंगे । सिनेमाघरों के संचालकों ने भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शहर में फिल्म प्रदर्शन न करें अगर शहर की कानून व्यवस्था खराब होती है तो उसकी जिम्मेदारी सिनेमाघरों की रहेंगी इस प्रकार की चेतावनी कुणाल राजपूत शैलेश राजपूत वीरेंद्र राजपूत सिसोदिया आदि ने दी है ।