धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ककर ): पशु चिकित्सकों और सहायकों भर्ती की मांग का लेकर राज्य के पशु संवर्धन मंत्री महादेव जानकर को जिला परिषद सदस्य विलास राव बिरारीस ने ज्ञापन सौंपकर की है । मंत्री जानकर धुलिया दौरे पर आए हुए थे इस दौरान उन्होंने ज़िला परिषद को भेट दी इस दौरान उन्हें ज्ञापन सौंपा गया है जिस में बताया गया है कि साक्री तहसील क्षेत्र में अनेक वर्षो से पशु चिकित्सक और सहायकों की कमी से अस्पतालों को जूझना पड़ रहा है । जिस के कारण जो पशु चिकित्सक सेवा कर रहे हैं उनपर अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है जिससे वे भी परेशान हैं । समय पर पशुओं को उपचार नही मिलने के कारण अनेक बार पशुओं की मौत भी हो जा रही है । जिसके कारण से किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है ।
पशुसंवर्धन मंत्री महादेव जानकर से जिला परिषद के सदस्यों ने ज्ञापन देकर तुरंत जिले के सभी तहसीलों में पशु चिकित्सकों और सहायकों भर्ती की मांग की है ।


