मुंबई. भारत-न्यूजीलैंड के बीच रविवार से शुरू हुई वनडे सीरीज का पहला मैंच भारत हार गया है. न्यूजीलैंड ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया. मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 280 रन बनाए थे. जवाब ने न्यूजीलैंड ने 49 ओवर में 4 विकेट पर 284 रन बनाकर मैच जीत लिया. कीवी टीम की ओर से टॉम लेथम (103) और रॉस टेलर (95) ने जबरदस्त बैटिंग की और चौथे विकेट के लिए 200 रन जोड़े.
281 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को गुप्टिल और मुनरो ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े. मेहमान टीम को पहला झटका 9.3 ओवर में लगा, जब जसप्रीत बुमराह की बॉल पर कोलिन मुनरो (28) को दिनेश कार्तिक ने कैच कर लिया. मैच में मुनरो को एक जीवनदान भी मिला था, जब केदार जाधव ने 5.2 ओवर में बुमराह की बॉल पर उनका एक आसान कैच छोड़ दिया था. उस वक्त वे 13 रन पर खेल रहे थे. दूसरा विकेट कप्तान केन विलियम्सन (6) का रहा, जो 12.3 ओवर में कुलदीप यादव की बॉल पर केदार जाधव को कैच दे बैठे. इस वक्त टीम का स्कोर 62 रन था. हार्दिक पंड्या ने 17.2 ओवर में मार्टिन गुप्टिल (32) को आउट करके न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिराया. ये कैच दिनेश कार्तिक ने लिया.
– लेथम ने लगाई सेन्चुरी
मैच में न्यूजीलैंड की ओर से टॉम लेथम ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए वनडे करियर की चौथी सेन्चुरी लगाई. लेथम ने मैच में 102 बॉल पर 103 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के भी लगाए. लेथम और टेलर ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 200 रन की पार्टनरशिप की.
रॉस टेलर ने मैच में करियर की 38वीं फिफ्टी लगाई. वे केवल 5 रन से सेन्चुरी लगाने से चूक गए. टेलर 100 बॉल पर 95 रन बनाकर आउट हुए. जिसमें उन्होंने 8 चौके भी लगाए.
– टीम इंडिया का रनों के लिए संघर्ष
मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और 29 रन पर दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए विराट और जाधव के बीच 42 रन की पार्टनरशिप हुई. चौथे विकेट के लिए विराट और कार्तिक ने मिलकर 73 रन जोड़े. विराट ने धोनी ने साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 57 रन जोड़े. ये मैच की दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही. इसके बाद विराट ने पंड्या और भुवनेश्वर के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 37 और सातवें विकेट के लिए 32 रन जोड़े. टीम इंडिया के लिए मैच में विराट ने सबसे ज्यादा 121, दिनेश कार्तिक ने 37 और भुवनेश्वर कुमार ने 26 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 4 और टिम साउदी ने 3 विकेट लिए.
– विराट का 31वां शतक
करियर का 200वां वनडे खेल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में शानदार बैटिंग करते हुए सेन्चुरी लगाई. वे 125 बॉल पर 121 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इनिंग में विराट ने 9 चौके और 2 सिक्स भी लगाए. ये विराट के वनडे करियर की 31वीं सेन्चुरी रही. जिसके बाद वे वनडे हिस्ट्री में सबसे ज्यादा सेन्चुरी लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. पहले नंबर पर सचिन तेंडुलकर (49 सेन्चुरी) हैं, वहीं दूसरे नंबर पर विराट कोहली (31 सेन्चुरी) हैं, तीसरे नंबर पर रिकी पोन्टिंग (30 सेन्चुरी) हैं.