इस्लामाबाद ( डेस्क ) – पनामागेट केस मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में प्रधानमंत्री शरीफ को एक और मोहलत प्रदान की है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में आगे की जांच के लिए ज्वाइंट इंवेस्टीगेशन टीम गठित की है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने शरीफ को ज्वाइंट इंवेस्टीगेशन टीम के समक्ष पेश होने का भी आदेश दिया है। बता दें कि पनामा पेपर्स लीक मामले में नवाज शरीफ और परिवार पर विदेशों में अघोषित संपत्तियां रखने का आरोप लगा था। सुप्रीम कोर्ट अब जेआईटी के आधार पर नवाज शरीफ के खिलाफ फैसला सुनाता है तो वह प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य हो जाएंगे। इससे पहले पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार के मामले में अपना फैसला सुरक्षित रखा था। पाकिस्तान की राजनीति में इस मामले के चलते सुलगती चिंगारी को भांपते हुए वहां की प्रमुख विपक्षी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने अपनी पार्टी के सभी बड़े नेताओं को अगले 3 दिन के लिए इस्लामाबाद में ही बने रहने के निर्देश जारी किए हैं।
विदित हो की अप्रैल 2016 में पनामा पेपर लीक्स के जरिए विदेशों में काला धन रखने वालों की सूची सार्वजनिक हुई थी। इस पेपर्स में नवाज शरीफ और उनके करीबियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे। लीक हुए दस्तावेजों में बताया गया था कि नवाज की उत्तराधिकारी मरियम नवाज सहित उनके बच्चों ने विदेशों में लाखों डॉलर की संपत्ति अर्जित की है। इसके बाद यह मामला कोर्ट में पहुंचा था और पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने मरियम के वित्तीय स्रोत पर सवाल उठाया था।