औरंगाबाद(तेज़ समाचार प्रतिनिधि): पाकिस्तान की बैट ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से लगे कृष्णा घाटी सेक्टर 600 मीटर अंदर घुसकर घात लगाकर हमले के लिए बैठ थी जिसे सेना ने विफल कर दिया, लेकिन इसमें महाराष्ट्र के दो जवान शहीद हो गए और जवाबी कार्रवाई में एक घुसपैठिया मारा गया तथा एक अन्य घायल हो गया।
शहीदों में से एक जवान नाईक संदीप जाधव औरंगाबाद तथा सिपाही श्रावण बालकू माने कोल्हापुर के निवासी थे। 35 वर्षीय संदीप जाधव गत 15 वर्ष और 25 वर्षीय माने 4 वर्ष से सेना में सेवाएं दे रहे थे।
दोपहर दो बजे के करीब उसने सेना के गश्त लगा रहे दल को निशाना बनाया, जिसका भारतीय सेना की ओर से करारा जवाब दिया गया और एक आतंकवादी घुसपैठिया मारा गया तथा एक घायल हो गया।पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग की कवर में पाकिस्तानी टीम घायल आतंकवादी को उठाकर ले जाने में सफल रही।बैट टीम ने पाकिस्तानी चौकियों से भारतीय चौकियों पर भारी फायरिंग के बीच हमला किया। पाकिस्तानी सैनिक भारतीय चौकियों से केवल 200 मीटर दूरी पर थे।
इससे पहले भी पाकिस्तानी बैट टीम ने कृष्णा घाटी सेक्टर में घात लगाकर हमला किया था, जिसमें दो भारतीय जवान शहीद हो गए थे।