इस्लामाबाद (तेज समाचार डेस्क). बुधवार को पूरे पाकिस्तान में नेशनल असेंबली चुनाव हुए. लेकिन चुनाव के लिए मतदान के दौरान ही दक्षिण-पश्चिम स्थित क्वेटा शहर में एक पोलिंग बूथ पर आईएस के सुसाइट बॉम्बर के हमले में वोट डालने आए करीब 31 लोगों को मौत हो गई. इसके अलावा भी देश के कुछ हिस्सों में हिंसा के दौरान 4 लोगों की मौत की खबर है. सूत्रों के अनुसार चुनाव के दौरान कुल 35 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 67 गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
इससे पहले देशभर में 85 हजार केंद्रों पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ. राजनीतिक दलों की मांग के बावजूद चुनाव आयोग ने समय नहीं बढ़ाते हुए ठीक 6 बजे मतदान बंद करा दिया. नेशनल असेंबली की 272 सीटों और चार राज्य विधानसभाओं के लिए हो रहे चुनाव में मतगणना भी तत्काल शुरू करा दी गई. आयोग के अनुसार, 24 घंटे के अंदर यानी गुरुवार की शाम तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. हालांकि मतदान के बाद आ रहे रुझानों के अनुसार प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार इमरान खान की पार्टी के आगे चलने की खबरें है.
– बलूचिस्तान में हुआ आत्मघाती हमला
चुनाव के दौरान सबसे संवेदनशील मानेजानेवाले बलूचिस्तान राज्य की राजधानी क्वेटा में पुलिस वैन को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती विस्फोट में मरने वाले 31 लोगों में 5 पुलिसकर्मी और 2 नाबालिग भी शामिल हैं. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के मुताबिक, क्वेटा के पूर्वी बाईपास के पास भूसा मंडी क्षेत्र में तामीर-ई-नोऊ एजुकेशन कॉम्पलेक्स स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र के बाहर हुए इस विस्फोट में करीब 60 लोग गंभीर घायल हुए हैं. ये मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित की गई एन-260 सीट का हिस्सा है. हमले के बाद आईएस ने इसकी जिम्मेदारी ली है.