दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). खबर आयी है कि भारत के दुश्मन नंबर एक दाऊद इब्राहिम की पाकिस्तान में मौत हो गई है. हांलाकि अभी इस बात की किसी ने भी पुष्टि नहीं की है.
बताया जाता है कि दाऊद को काफी समय से ब्रेन ट्यूमर था. उसे पाकिस्तान के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 22 अप्रैल को उसके ट्यूमर का ऑपरेशन किया गया, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह ऑपरेशन असफल रहा. ऑपरेशन के बाद दाऊद की हालत काफी गंभीर हो गई थी. उसे वैन्टीलेटर पर रखा गया था. अभी अभी उसकी मौत होने की खबर आयी है. लेकिन इस खबर की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है.
– दिल का दौरा पड़ने की खबर
हांलाकि कुछ न्यूज एजेंसी के मुताबिक दाऊद को दिल का दौरा पड़ने से उसे मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
– भारत का दुश्मन नंबर वन
बता दें कि दाऊद भारत का सबसे बड़ा दुश्मन और मोस्ट वॉन्टेड आंतकवादी है. वह 1993 में मुंबई में सीरियल बम ब्लास्ट के बाद अपनी गैंग और परिवार के साथ भारत से फरार हो गया था और पाकिस्तान की शरण में था. मुंबई में हुए बम धमाकों में करीब 300 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 700 लोग घायल हो गए थे. यहां से फरार होने के बाद दाऊद पाकिस्तान की खूफिया एजेन्सी आईएसआई की सुरक्षा में था और वहीं से बैठ कर वह भारत में आतंकवादी गतिविधियों व हफ्ता उगाही की वारदातों को अंजाम दे रहा था. अमेरिका ने भी उसे अंतराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर रखा है.