नई दिल्ली ( तेजसमाचार संवाददाता ) – नई दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह के दो भारतीय उलेमा पाकिस्तान में लापता हैं। विदित हो की सज्जादानशीन आसिफ निजामी और नाजिम निजामी लाहौर में मशहूर दाता दरबार दरगाह गए थे और वहां से उन्हें कराची के लिए निकलना था। वहीं इस मामले को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी ट्वीट किया है।
उन्होंने कहा कि इस मामले पर पाकिस्तान सरकार से बात की गई है और लापता लोगों की स्थिति पर जल्द से जल्द ताजा जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा उन्होंने अपने ट्वीट्स के जरिए घटना का ब्यौरा भी दिया। वहीं इस घटना पर पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने भी जानकारी दी। पाकिस्तानी मीडिया संस्थान डॉन के मुताबिक उन्होंने कहा कि भारत की ओर से लापता हुए दो मौलवियों के मामले में मदद मांगी गई है। भारत की इस रिक्वेस्ट को पाकिस्तान ने इंटीरियर मिनिस्ट्री को सहयोग करने के आदेश दिये है।
गौर तलब है की शुक्रवार को सुषमा स्वराज ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया था जिसके बाद पाकिस्तान की तरफ से कार्रवाई तेज की गई है। नयी दिल्ली के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार निजामुद्दीन दरगाह के सज्जादानशीन आसिफ निजामी और नाजिम निजामी लाहौर में मशहूर दाता दरबार दरगाह गए थे और वहां से उन्हें कराची के लिए रवाना होना था। एक सूत्र ने बताया, ‘‘उनके खानदान के मुताबिक, आसिफ को कराची जाने की इजाजत दी गई थी जबकि कागजात पूरे नहीं होने का हवाला देकर नाजिम को लाहौर हवाई अड्डे पर रोक दिया गया था।’’ इसके बाद, ‘‘नाजिम लाहौर हवाई अड्डे से लापता हो गए, वहीं आसिफ कराची हवाई अड्डा पहुंचने के बाद लापता हो गए।’’