पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि). शहर को जलापूर्ति करनेवाले जलाशयों की पानी की क्षमता को देखते हुए गर्मी के मौसम में पानी का कोई संकट ना आए, इसलिए पानी का बेजा इस्तेमाल करनेवालों से सख्ती से पेश आने का फैसला महापालिका ने किया है. पानी का गैर इस्तेमाल करनेवालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश हाल ही में जलापूर्ति विभाग की ओर से दिए गए है. जुलाई माह तक पुणे शहर को पर्याप्त पानी मिल सके, इसका नियोजन भी महापालिका प्रशासन की ओर से किया गया है.
– जलाशयों में 13 टीएमसी पानी शेष
ज्ञात हो कि शहर को जलापूर्ति करनेवाले 4 जलाशयों में पानी का संचय काफी कम रह गया है. हाल ही में जलाशयों में सिर्फ 13 टीएमसी पानी शेष बचा है. यह पानी पुणेकरों को पीने के लिए आरक्षित रखा गया है. इस पानी का नियोजन अगस्त माह तक करना है. पानी का उचित इस्तेमल करने के लिए व गर्मी के मौसम में आनेवाले संकट को देखकर पीने के पानी का बेजा इस्तेमाल करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई करें, ऐसे निर्देश हाल ही में जलापूर्ति विभाग की ओर से दिए गए है. महापालिका की ओर से वॉशिंग सेंटर, अवैध नल कनेक्शन, स्वीमिंग पुल, गाड़ी धोना, ऐसे काम के लिए पीने का पानी इस्तेमाल करनेवालों पर कार्रवाई की जाएगी.