शेंदुर्णी ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – नजदिक के मेणगांव के सरपंच बालु धुमाल एवं सामाजिक कार्यकर्ता यशवंत पाटील ने गांव में अॅक्वा का पानी जार द्वारा घर-घर पहुंचाया। उनके इस उपक्रम के उपलक्ष्य में उनका सभीस्तर से स्वागत किया जा रहा है। इस बारे में यशवंत पाटील ने बताया कि मैं तीरूपती में हुं। गांव में दुषित पानी वितरण हो रहा है। इसी लिये त्वरीत अॅक्वा के जार संपुर्ण गांव में वितरीत किये। एवं जल्द ही ना फायदा ना घाटा इस तत्व पर अॅक्वा प्रकल्प बिठाया जाएगा। ग्रामीणा इसका लाभ ले। इसके लिये मेणगांव सरपंच बालु धुमाल सहयोग कर रहे होने की जानकारी भी उन्होने दी।