दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). भले ही आज पूरा विश्व एकता की बात करता हो, लेकिन आज भी नस्लवाद लोगों में दिल-ओ-दिमाग में छाया रहता है और गाहे बगाहे बाहर आ ही जाता है. हाल ही में जेट एयरवेज के एक पायलट ने दो भारतीय यात्री को ब्लडी इंडियन कह कर संबोधित किया. इस पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हरभजन सिंह ने जेट एयरवेज फ्लाइट के पायलट पर आरोप लगाया है कि बर्न्ड होसलिन नाम के पायलट ने यात्रियों संग बदतमीजी की है. उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि जेट एयरवेज़ के पायलट ने यात्रा कर रहे दो भारतीयों को अपमानित करते हुए फ्लाइट से निकल जाने को कहा, जबकि वह ख़ुद इस भारतीय एयरलाइन के लिए काम कर रहे हैं.
– हमारा खाते हैं और हमारा ही अपमान करते हैं
हरभजन ने बताया कि बर्न्ड हॉसलीन नाम के पालयट ने एक महिला के साथ ‘धक्का मुक्की की और दिव्यांग व्यक्ति के लिए भी अपशब्द का इस्तेमाल किया.’ हरभजन ने पायलट को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह भारतीय जमीन पर काम कर कमाई करते हैं और इसके बावजूद यहां के लोगों का अपमान करते हैं.
भज्जी ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, जेट एयरवेज के पायलट बर्न्ड हॉसलीन ने मेरे साथी भारतीय से कहा कि ‘मेरे विमान से निकल जाओ यू ब्लडी इंडियंस’, जबकि वह यहीं अपनी कमाई कर रहे हैं. उन्होंने लिखा, पायलट ने न केवल नस्ली टिप्पणी की, बल्कि एक महिला के साथ धक्का-मुक्की भी की और एक दिव्यांग व्यक्ति के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया.. घोर अपमान, शर्मनाक जेटएयरवेज. पायलट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए हरभजन ने लिखा, ऐसे पायलट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए और देश में ऐसी घटनाएं नहीं होने दी जाएगी और न ही इन्हें बर्दाश्त किया जाना चाहिए.
– मोदी से भी की शिकायत
पूरी जानकारी ट्विटर पर ट्वीट करने के बाद भज्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को भी टैग करते हुए उनसे भी इस घटना की शिकायत की है. बता दें कि हरभजन सिंह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं, एक से दो दिन में उन्हें फ्लाइट से सफर करते ही रहते हैं.
– जेट एयरवेज की सफाई
जेट एयरवेज ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि हमने इस फ्लाइट में यात्रियों से फीडबैक ले लिया है और इस घटना पर एयरलाइन कंपनी खेद व्यक्त करती है. एयरलाइन कंपनी ने यह भी कहा कि हम मामले की पूरी जांच कराएंगे और उसके बाद उचित कार्रवाही करेंगे.