पिंपरी (तेज समाचार प्रतिनिधि) पिंपरी-चिंचवड महापालिका स्थायी समिति के अध्यक्ष के तौर पर बीजेपी की नगरसेविका सीमा सावले का चयन निर्विरोध कर लिया गया. पिंपरी-चिंचवड महापालिका स्थायी समिति अध्यक्ष के लिए भाजपा की ओर से केवल सीमा सावले ने ही अर्जी दी थी. विरोधी दलों की ओर से कोई भी आवेदन नहीं दिया गया था. इससे उनके निर्विरोध चयन का र रास्ता साफ हो गया था. शुक्रवार को उनके चयन की औपचारिक घोषणा कर दी गई.
चीनी आयुक्त डॉ. बिपीन शर्मा ने पीठासन अधिकारी का काम किया. इस समय महापौर नितीन कालजे, उपमहापौर शैलजा मोरे, सत्तारुढ पक्षनेा एकनाथ पवार, पूर्व सांसद गजानन बाबर, पूर्व महापौर आजम पानसरे, शकुंतला धराडे, विरोधी पक्षनेता योगेश बहल, पूर्व नगरसेवक शंकर जगताप, भाजपा उपाध्यक्ष सदाशिव खाडे, सारंग कामतेकर आदी उपस्थित थे.
भ्रष्टाचार मुक्त पिंपरी-चिंचवड बनाएंगे- सीमा सावले
स्थायी समिति के अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद सावले ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त पिंपरी-चिंचवड बनाने के लिए हमलोग पूरा प्रयत्न करेंगे. स्थायी समिति का कमीशन क्या होता है, कितना होता है, इसके बारे में मुझे तनीक भी नहीं पता है. इसीलिए मैं आज यहां पहुंची हूं. पत्रकार परिषद में उन्होंने कहा कि मैं सभी प्रकार के भ्रष्टाचारों पर लगाम लगाउंगी. मूर्ति घोटाला व शवदाहिनी घपलों की रिपोर्ट भी तैयार हैं. उसपर जल्द निर्णय लिया जाएगा. इसमें जो भी अधिकारी या ठेकेदार दोषी पाए जाएंगे, उनपर उचित कार्रवाई की जाएगी. पत्रकारों ने जब उनसे स्थायी समिति की कमीशनखोरी के बारे में पूछा तब उन्होंने कहा कि मैं कभी भी किसी समिति में नहीं रही हूं. इसलिए कमीशनखोरी क्या होती है, मुझे नहीं पता. शायद इसीलिए मैं आज यहां पर पहुंची हूं. उन्होंने कहा कि हम पारदर्शी काम करेंगे. महापालिका सभागृह में सीसीटीवी लगाई जाएंगी. जिससे नगरसेवकों के काम पर नियंत्रण रहेगा. उन्होंने कहा कि पहले हमने सत्ता से बाहर रहते हुए भ्रष्टाचार के विरोध में काम किया. अब सत्ता में रहकर यह काम करेंगे.
नागरिक सीधे मुझसे शिकायत करें
जनता की शिकायतों के बारे में उनका कहना था कि पीएमपीएमल हो, सड़क का काम हो, प्रभाग के कोई काम हो, नागरिक सीधे मुझसे उसकी शिकायत कर सकते हैं. फोन पर , मेसेज के जरिए या फेसबुक पर भी वे अपनी समस्या बता सकते हैं. मैं वादा करती हूं कि उनकी समस्याओं का निराकरण जल्द किया जाएगा.
-पवना योजना के लिए किसानों से चर्चा की जाएगी
पवना भूमिगत पाईप लाईन योजना को पूरा करने के लिए किसानों से चर्चा करने का भरोसा उन्होंने दिया. उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं होता तब तक यह प्रकल्प हाथ में नहीं लिया जाएगा.तब तक आंद्रा व भामा आसखेड प्रकल्प को बढावा दिया जाएगा. ऐसा उन्होंने कहा.
रेडजोन को लेकर राष्ट्रवादी द्वारा उनपर लगाए जा रहे आरोपों पर उन्होंने कहा कि रेजजोन की सीमा कम कर दी गई तो झोपडपट्टी पुनर्वसन के लिए मेरा आक्षेप नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि रेडजोन की सीमा कम किया जाए, इस परियोजना को मेरा कोई भी विरोध नहीं है. पर मेरे समाज के लोगों को गांव के बाहर स्थलांतरित न किया जाए. झोपडपट्टी का पुनर्वसन उसी जगह पर किया जाए.