जामनेर (नरेंद्र इंगले):8 फरवरी को दोंडाईचा जिला धूलीया कि एक नामचीन शिक्षा संस्था मे अध्ययनरत 5 वर्ष की नाबालिक छात्रा के साथ अंजान शख्स द्वारा किए गए घिनौने अपराध के खिलाफत मे सोमवार दोपहर तहसिल तेली समाज कि ओर से मोर्चा निकाला गया . अपने पोषाखो पर काला फीता लगाकर बेहद अनूशासनीक तरीके से आंदोलक तहसिल कार्यालय पहुंचे . जहा निगम गुटनेता महेंद्र बावीस्कर ने अपने संबोधन मे कहा कि पिडीता किसी एक समाज का हिस्सा नहि बल्की एक नारी होने के नाते सभी समाजजनो कि गरीमा है , और आए दिन आपराधिक तत्वो द्वारा इस गरीमा को चोट पहुंचाने का किया जा रहा प्रयास निंदनीय है , बीते साल मराठा समाज कि नाबालिक पर हुए अन्याय के खिलाफ तब लाखो कि तादात मे लोग सडको पर उतरे थे अब इस घटना ने हम सभी कि जिम्मेदारीयो को और बढा दिया है इस लिए आनेवाले दिनो मे ऐसी वारदातो को अंजाम देने वाले आपराधिक तत्वो के खिलाफ उन्हे कडी से कडी सजा दिलाने के लिए हमारे बीच बनी सामाजिक खायी को पाटकर हम सभी को लामबंद होना जरुरी है तभी ” बेटी बचाव बेटी पढाओ ” कि संकल्पना साकार हो सकेगी . आंदोलन को भाजपा , राष्ट्रवादी काँग्रेस , राष्ट्रीय काँग्रेस , मुस्लिम संगठनो ने समर्थन दिया . मामले मे दोषी पर सख्त कार्रवायी कि मांग करता निवेदन तहसिलदार को सौंपा गया . दौरान इस पैदल मोर्चा मे महिलाए और युवतीया भारी संख्या मे शामील हुयी . तेली समाज द्वारा आयोजित इस आंदोलन कि विशेष बात यह रहि कि इस मे अन्य समाज के लोग स्वयमस्फूर्ती से सहभागी हुए .