धुलिया (तेज समाचार डेस्क). सोनगीर पुलिस ने एक पिस्तौल और मैगजिन सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ सोनगीर पुलिस स्टेशन में गैर कानूनी तौर पर हथियार रखने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
पुलिस सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार सोनगीर थाना प्रभारी अधिकारी ज्ञानेश्वर वारे को मुखबीर द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि नवलाने गांव में एक युवक पिस्तौल खरीद फ़रोख्त का कारोबार करता है. पुलिस ने सूत्रों से जानकारी प्राप्त कर गांव से एक रिवाल्वर नासिक में बिक्री की गई है. इस सूचना के आधार पर नवलाने निवासी समाधान प्रभाकर मासुले को हिरासत में लेकर पिस्तौल बिक्री किए जाने की पूछताछ शुरू की जिसमें समाधान मासुले ने पुलिस को बताया है कि उसने नासिक सातपुर निवासी राहुल महादेव भोई मोरे को बिक्री किया है. सोनगीर पुलिस की एक टीम ने सातपुर नासिक में दबिश देकर राहूल भोई को हिरासत में लिया है और शनिवार देर रात पुलिस ने सोनगीर नवलाने स्थित मासुले के आवास पर छापा मारकर एक पचीस हजार रुपये मूल्य की देसी पिस्टल मैगजीन समेत बरामद की है. भारतीय हथियार कानून की धारा4/25 अनुसार पुलिस ने दोनों अभियुक्तों केविरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है ।
इस कारवाई को सफलतापूर्वक अपर पुलिस अधीक्षक पानसरे साक्री ग्रामीण पुलिस उपअधीक्षक श्रीकांत घुमरे के मार्गदर्शन में सोनगीर थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर वारे उपनिरीक्षक पुरषोत्तम शिरशठ शिरीष भदाने, सदे सिंग चौहान निकम आदि ने अंजाम दिया है.

