पुणे (तेज समाचार डेस्क) आलंदी नगरपालिका में भाजपा के नगरसेवक बालाजी सुधाकर कांबले (3६, साई कालोनी, आलंदी) पर मंगलवार की शाम करीब पांच बने जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में बालाजी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत वाईसीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के पूर्व ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद परिसर में तनाव का वातावरण है.
उल्लेखनीय है कि बालाजी कांबले पहली बार आलंदी नगरपालिका के नगरसेवक चुने गए थे. इसके अलावा पिछले दो वर्ष से वे अपने तीन-चार पार्टनरों के साथ मिल कर निर्माण कार्य के क्षेत्र में भी सक्रीय थे. वर्तमान में उनकी आलंदी में चार-पांच साइट शुरू है. मंगलवार को बालाजी किसी काम के सिलसिल में भोसरी आए थे. यहां से काम खतम होने पर ओला कैब से पुणे गए थे. पुणे से काम निपटा कर वे भोसरी लौटे थे और शाम करीब साढ़े चार-पांच बजे अपने मित्र की बाइक से आलंदी जा रहे थे.
आलंदी रोड पर वडमुखवाड़ी में साई मंदिर के पास बाइक से आए दो हमलावरों ने बालाजी पर कोयते से एक के बाद एक कई वार सिर और चेहरे पर किए. इस हमले में बालाजी गंभीर रूप से घायल हो गए. वाईसीएम में इलाज के पहले ही बालाजी ने दम तोड़ दिया.
बताया जाता है कि कांबले के पड़ौसी के साथ उनका पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. आशंका जताई जा रही है कि इसी विवाद के चलते उनकी हत्या की गई है. दिघी पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.