पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे शहर में आवारा कुत्तों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. इन कुत्तों का जमावड़ा अक्सर खुलेआम बिकनेवाले मटन-चिकन की दुकानों के बाहर या कचरे के ढेर के आसपास होता है. ये आवारा कुत्ते अक्सर रात को आने-जानेवालों के लिए मुसीबत बन जाते है. हाल ही में वरिष्ठ लेखिका मंगला गोडबोले पर ऐसे ही कुछ आवारा कुत्तों ने हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया था. इससे पूर्व भी नागरिकों द्वारा मनपा से इन आवारा कुत्तों का इंतजाम किए जाने की मांग की जाती रही है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए शहर के सभी आवारा कुत्तों को एन्टी रेबिज का टीका लगाने का फैसला महापालिका प्रशासन ने लिया है. साथ ही कुत्ते ने काटने के बाद नागरिकों के तत्काल उपचार मिलें, इसको लेकर भी प्रयास किए जाएंगे. ऐसी जानकारी महापालिका की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अंजली साबणे ने दी.
– महिला साहित्यकार पर किया था हमला
ज्ञात हो कि शहर के नागरिक आवारा कुत्तों से काफी परेशान है. शहर के विभिन्न इलाके में आवारा कुत्तों ने नागरिकों को परेशान किया है. हाल ही में कमला नेहरू उद्यान परिसर में मॉर्निंग वॉक के लिए गई वरिष्ठ साहित्यकार मंगला गोडबोले पर आवारा कुत्तों ने हमला किया. इसमें वह गंभीर तरीके से जख्मी हो गई. एक परिचित आदमी ने तत्काल उन्हें अस्पताल में पहुंचाया. उन्होंने शिकायत की थी कि एन्टी रेबिज की टीका मनपा अस्पतालों में ना होने की वजह से शहर के विभिन्न अस्पतालों में उन्हें घूमना पड़ा. इस वजह से महापालिका प्रशासन की आलोचना की जा रही थी.
– बजट में ढाई करोड़ का प्रावधान
इसको लेकर मनपा की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अंजली साबणे से पूछा तो उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नियम का पालन हमें करना पड़ता है. कानून के अनुसार ऐसे कुत्तों को हम मार भी नहीं सकते. साथ ही उन्हें दूसरी जगह पर भी छोड़ने के लिए पाबंदी लगायी गयी है. इस वजह से नागरिकों की शिकायतें आने के बाद हम कुत्तों को पकड़कर उनकी नसबंदी करते है. उसके बाद ये कुत्ते छोड़ दिए जाते हैं. नसबंदी करने के लिए आज तक मनपा को निधि भी कम दिया जाता था. लेकिन अब जारी बजट में इसके लिए ढाई करोड़ का प्रावधान किया है. डॉ. साबणे के अनुसार अब नागरिकों को आवारा कुत्तों से होनेवाली परेशानी कम करने के लिए शहर के सभी आवारा कुत्तों को एन्टी रेबिज टीका देने का फैसला महापालिका प्रशासन ने लिया है. साथ ही कुत्ते ने काटने के बाद नागरिकों के तत्काल उपचार मिलें, इसको लेकर भी प्रयास किए जाएंगे.