पुणे (तेज समाचार डेस्क). जमानत दिलाने में मदद करने के नाम पर आरोपी से 1 लाख की रिश्वत लेते हुए सासवड पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक को एसीबी ने रंगेहाथ पकडा. इस मामले के आरोपी का नाम मुकुंद पालवे (42,सासवड पुलिस थाना)है. रिश्वत निरोधक विभाग की जानकारी के अनुसार, श्रीकांत ताम्हाणे के विरोध में धारा 325 के तहत एफआयआर दर्ज है. उसे सासवड के प्रथम वर्ग न्यायदंडाधिकारी, सासवड न्यायालय में जमानत दिलाने के लिए पालवे ने श्रीकांत से 1 लाख की रिश्वत मांगी थी.

