खाताधारकों के पैसे सुरक्षित : कॉसमोस बैंक प्रबंधन का आश्वासन
पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे की अग्रणी बैंक कॉसमॉस बैंक के एटीएम स्विच यानि सर्वर पर साइबर हमला कर हैकर्स द्वारा बैंक से 94 करोड़ 42 लाख रुपए चुराने का मामला सामने आया है. इसके बाद खाताधारकों व निवेशकों में हड़कंप मच गया. उन्हें अपने पैसे की चिंता सताने लगी. ऐसे में बैंक प्रबंधन आगे आया व आश्वासन दिया कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. उनके पैसे सुरक्षित हैं. सुरक्षा के लिहाज से बैंक की ओर से एटीएम को बंद रखा गया है.
ज्ञात हो कि गणेशखिंड रोड स्थित कॉसमॉस बैंक के मुख्यालय में 11 अगस्त की दोपहर तीन से रात दस बजे और 13 अगस्त की साढ़े 11 बजे यह साइबर हमला किया गया है. सर्वर हैक कर 15 हजार से भी ज्यादा ट्रांजेक्शन के जरिये 94 करोड़ 42 लाख रुपए की रकम हांगकांग के हैंगसैंग बैंक में ट्रांफसर की गई है. इस मामले में सुहास सुभाष गोखले (53) ने बैंक की ओर से चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस बारे में अज्ञात हैकर और ए.एल.एम. ट्रेडिंग लिमिटेड, हैंगसैंग बैंक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस संबंध में बैंक के एमडी मिलिंद काले द्वारा पत्रकार परिषद ली गई. उन्होंने बताया कि, यह अटैक कॉसमॉस बैंक के सर्वर पर ना होते हुए बल्कि बैंक के पेमेंट स्वीच पर मालवेयर अटैक हुआ है. इसके लपेटे में भारत सहित 29 देशों के एटीएम सेंटर से डेबिट कार्ड, रुपे, वीज़ा कार्ड से पैसे निकाले गए हैं. इसके चलते इस प्रकरण में सायबर पुलिस , अंतर्राष्ट्रीय जांच एजेंसी, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को इसकी जानकारी दी गयी. आरबीआई के अधिकारी लगातार संपर्क में रह कर बैंक की मदद रहे हैं.
काले ने आगे कहा कि, कॉसमॉस बैंक पर हुए साइबर अटैक की खबर से किसी भी खाताधारक या निवेशक को घबराने की जरूरत नहीं है. सभी खाताधारकों व निवेशकों के पैसे सुरक्षित है. जो पैसा चोरी हुआ है वह बैंक का है और इसका मामला दर्ज़ कर दिया गया है. जांच एजेन्सियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है. इसलिए कोई चिंता ना करें. वहीं सावधानी के चलते 15 व 16 अगस्त को एटीएम बंद किया गया है. लेकिन बैंक के बाकी काम शुरू रहेंगे.
पुलिस के अनुसार, 11 अगस्त की दोपहर 3 बजे के करीब कॉसमॉस बैंक के गणेशखिंड रोड स्थित मुख्यालय में एटीएम सर्वर पर मालवेयर अटैक कर वीसा और रुपी डेबिट कार्ड की जानकारी चुराकर तकरीबन वीसा कार्ड के 12 हजार ट्रांजेक्शन के जरिये 78 करोड़ रुपए भारत के बाहर ट्रांसफर किये गए. इसके साथ ही रुपी डेबिट कार्ड के 2849 ट्रांज़ेक्शन के जरिये 2 करोड़ 50 लाख रुपए ट्रांसफर किये गए है. 14 हजार 841 ट्रांजेक्शन वीसा व एन.पी.सी.आय को भेजकर उसे कॉसमॉस बैंक द्वारा अप्रूव किया बताया गया और कुल 80 करोड़ 50 लाख रूपये ट्रांसफर किये गए। इसी प्रकार से 13 अगस्त की सुबह 11.30 बजे हैकर्स द्वारा हैंगसैंग बैंक के ए.एल.एम. ट्रेडिंग लिमिटेड के अकाउंट में 14 करोड़ 42 लाख रुपए ट्रांसफर किया गया है. दोनों दिनों में हैकर ने 94 करोड़ 42 लाख रुपए की चपत लगाए जाने की जानकारी सामने आयी है.
photo- cosmos

