पुणे. कार्यकाल समाप्त हुए राज्य के सभी ग्रामपंचायतों के चुनावों की घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग ने कर दी है. इसमें से पुणे के 12 तहसीलों की 222 ग्रामपंचायतें शामिल हैं. राज्य में यह पहला मौका होगा जब जनता के जरिये सरपंच चुना जायेगा. अक्टूबर 2017 से फ़रवरी 2018 तक 8 हजार 500 ग्रामपंचातों का चुनाव होगा. जिले में चुनाव की आचार संहिता भी घोषित की जा चुकी है.
इस कारण ग्राम पंचायत के इस चुनाव में सबकी निगाहें लगी हुई हैं.
राज्य में ग्राम पंचायत चुनाव में सरपंच समेत अन्य सदस्य पद के चुनाव की समय सारणी राज्य निर्वाचन आयोग ने घोषित की है. नवंबर और दिसंबर में 7576 ग्रामपंचायतों कार्यकाल ख़त्म हो रहा है, जिसमें पुणे के 222 ग्राम पंचायतों को नया सरपंच मिलेगा. पहले चरण में नवम्बर में खत्म हो रहे 11 ग्राम पंचायतों का चुनाव होगा. इसके बाद दूसरे चरण में २११ ग्राम पंचायतों का चुनाव होगा. इसके लिए आचार संहिता लागू की गयी है.
इसमें से हवेली तहसील में 9 ग्राम पंचायतों , मावल में भी 9, अम्बेगांव में 22, जुन्नर में 15, शिरूर में 4, इंदापुर में 26, बारामती में 13, दौंड में 8, वेल्हा में 28, खेड़ में 23, मुलशी में 11 व भोर की 54 ग्राम पंचायतों में यह चुनाव होंगे.