पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि). राज्य के निवासी डॉक्टरों द्वारा किये गये सामूहिक बंद को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने राज्य के 14 मेडिकल कॉलेजों से संलग्न अस्पतालों में 1 हजार 100 अतिरिक्त सुरक्षा रक्षकों का चयन करने की प्रक्रिया शुरू की है. पहले चरण में ससून हॉस्पिटल के साथ मुंबई, धुलिया और नागपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा रक्षकों का चयन किया जाएगा. ससून हॉस्पिटल को 75 से अधिक सुरक्षा रक्षक मिलने की संभावना है और आगामी एक-दो हफ्ते में अतिरिक्त सुरक्षा रक्षक सूसन में तैनात हो सकते है.
राज्य में 16 सरकारी मेडिकल कॉलेज है. उसमें से 14 कॉलेजों को ‘महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा महामंडल’ की ओर से 1 हजार 100 सुरक्षा रक्षक दिये जाएंगे. उनका वार्षिक खर्चा 33 करोड़ 77 लाख होगा. इस खर्चे को राज्य के वित्त विभाग ने हाल ही में मंजूरी दी है. इसके अनुसार ससून में अतिरिक्त सुरक्षा रक्षकों का चयन करने का टेंडर निकाला गया है. ससून हॉस्पिटल में वर्तमान में 101 सुरक्षा रक्षक कार्यरत है. लेकिन 22 एकड़ क्षेत्रफल में बने बी. जे. मेडिकल कॉलेज कैंपस और ससून हॉस्पिटल में सुरक्षा अपर्याप्त है. नये सुरक्षा रक्षकों के आने के बाद यहां की सुरक्षा अधिक मजबूत होने में मदद मिलेगी.
पुलिस बंदोबस्त
ससून हॉस्पिटल में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिये दो शिफ्ट में पुलिस बंदोबस्त भी किया गया है. सुबह 9 से रात 9 और रात 9 से सुबह 9 तक इस तरहा 12 – 12 घंटे की शिफ्ट में पुलिस बंदोबस्त है. सुबह की शिफ्ट में 2 सहायक फौजदार और 6 महिलाएं कॉन्स्टेबल है. तो रात की शिफ्ट में 2 सहायक फौजदार के साथ 6 कॉन्स्टेबल होते है. सभी शिफ्ट में 2 कॉन्स्टेबल शस्त्रधारक है. इन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी कैज्युअल्टी विभाग, बालकों का अतिदक्षता विभाग और महिला प्रसूती कक्ष इन 3 क्षेत्र में निश्चित किये गये है. यह जानकारी हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा दी गई.
ससून हॉस्पिटल के उपअधीक्षक डॉ. मनजीत संत्रे ने कहा कि, राज्य सरकार ने पहले चरण में पुणे के ससून के साथ मुंबई, धुलिया और नागपुर इन चार शहरों में सरकारी मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त सुरक्षा रक्षक दिये है. अप्रैल महिने में उनका चयन किया जाएगा.