पुणे. गणेशोत्सव के दौरान करीब 33 लोगों की तबियत बिगड़ जाने पर ऑक्सिजन देकर उनको जीवन दान दिया गया. सभी का इलाज मिनी हॉस्पिटल में किया गया. तो गणेशोत्सव के 12 दिनों तक लगभग 3 हजार 800 से अधिक गणेशभक्त और पुलिस वालों की जांच कर स्वास्थ सेवा मिनी हॉस्पिटल द्वारा दी गई. विश्रामबाग फरासखाना पुलिस थाने के पास खोले गए इस मिनी हॉस्पिटल में २० डॉक्टर व एम्बुलेंस नागरिकों की सेवा के लिए सज्ज थे. डॉ. अभिनव माहेश्वरी, डॉ. शैलेंद्र शुक्ला, डॉ. दिव्यामाला पाटिल, डॉ. मनीषा दणाने, डॉ. अनंत बागुल, डॉ.आनंद बलदोटा, डॉ. स्मिता भोयर सहित निरंजन सेवा संस्था के जयेश कासट, ब्रह्मानंद लाहोटी, अजय झंवर, आनंद भट्टड, जगदीश मुंदडा, स्वप्नील देवले ने इस मिनी हॉस्पिटल में अपनी सेवा दी.
वैसे ही निरंजन सेवाभावी संस्था के सभी कार्यकर्ता तत्परता से कार्यरत थे. महेश नागरी सहकारी बैंक व यूनिवर्सल हॉस्पिटल का इस उपक्रम को विशेष सहयोग मिला हुआ था. जयेश कासट ने कहा कि, लगातार 28 घंटे ड्यूटी करने के चलते पुलिस कर्मियों को स्वास्थ समस्या होना स्वाभाविक था. इसलए करीब 70 प्रतिशत पुलिसकर्मियों ने इस हॉस्पिटल में सुविधांचा लाभ लिया. हार्ट अटैक, अस्थमा का अटैक, रक्तचाप, मधुमेह, चक्कर आना, मिरगी आना, सरदर्द सहित सामान्य बुखार की बीमारी पीड़ित हुए गणेशभक्तो और पुलिसकर्मियों ने हॉस्पिटल में उपचार लिया.