पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि). तलवार, हॉकीस्टिक, कोयता और अन्य धारदार हथियार लेकर देहूरोड में दो गुटों के बीच भयंकर झड़प हुई. इस मामले में दोनों गुटों के 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना मंगलवार की शाम देहूरोड में आबुशेट रोड पर घटित हुई. राहुल कैलास विश्वकर्मा (20, देहूरोड) की शिकायत पर कालिदास शिलुराज आयगाप्री (26), अमिर उर्फ वाड़ी समीर शेख (24) को गिरफ्तार किया है. इनके साथी सोनू उर्फ डुंगा, महादेव ठेस, हमीद, विनोद उर्फ चूहा, शेर्या व अन्य पांच-छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.