• ABOUT US
  • DISCLAIMER
  • PRIVACY POLICY
  • TERMS & CONDITION
  • CONTACT US
  • ADVERTISE WITH US
  • तेज़ समाचार मराठी
Tezsamachar
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा
No Result
View All Result
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा
No Result
View All Result
Tezsamachar
No Result
View All Result

पुणे पहुंचा रेनो एमटीवी रोडीज एक्सट्रीम

Tez Samachar by Tez Samachar
December 7, 2017
in Featured, मनोरंजन
0
पुणे पहुंचा रेनो एमटीवी रोडीज एक्सट्रीम

पुणे. युवाओं का मशहूर ब्रांड, एमटीवी देश का सबसे लंबा चलने वाला शो का पन्द्रहवां और अभी तक का सबसे मुश्किल सीजन, रोडीज एक्सट्रीम को पुनः प्रस्तुत करने जा रहा है. दर्शकों और गैंग लीडर्स के लिए रोमांच और आश्चर्य के तड़के के साथ, ओरिजिनल रोडी रणविजय सिंहइस बार एक नए अंदाज में दिखाई देंगे. साहसिक दल – लड़कियों की बॉस नेहा धुपिया, भारतीय टेलीविज़न की धड़कन प्रिंस नरूला और अनुभवी रोडीज जज निखिल चिनपा रोडीज दीवानगी में शामिल होंगे. पुणे शहर में आयोजित ऑडिशन में रणविजय सिंह के साथ सभी गैंग लीडर्स उपस्थित थे जिन्होंने महत्वाकांक्षी रोडीज को उनके जीवन के सबसे रोमांचक और साहसिक सड़क यात्रा आरम्भ करने को उत्साहित किया.
– सबसे मुश्किल सीजन
रोडीज शो में पुणे शहर से बार-बार देश के कुछ सबसे प्रतिस्पर्धी प्रतियोगी शामिल होते रहे हैं और इस बार भी गैंग लीडरों ने पुणे शहर में आकर इस सबसे मुश्किल सीजन की शुरुआत की. हमेशा की तरह इस बार भी प्रतियोगियों ने भारी संख्या में ऑडिशन में भाग लेकर पुणे के स्वाभाविक उत्साह का परिचय दिया. अपनी समृद्ध शैक्षणिक विरासत के कारण ‘पूर्व का ऑक्सफ़ोर्ड’ कहे जाने वाले पुणे शहर में अनेक विद्यार्थियों ने चरम साहस प्रदर्शित करते हुए ऑडिशन में भाग लिया.
– हर बार नया जोश
भारतीय मिजाज़ के इस रियलिटी शो के सबसे मुश्किल सीजन के विषय में फर्जाद पालिया, हेड – यूथ, म्यूजिक ऐंड इंग्लिश एंटरटेनमेंट, वायाकॉम18 ने कहा कि, “यह 15वाँ सीजन है, लेकिन अभी भी यह पहले सीजन के जैसा लगता है. ऑडिशन में आने वाले प्रशंसकों के जोश से कोई अछूता नहीं है और इससे हमें प्रत्येक सीजन को सबसे बढ़िया बनाने का उत्साह मिलता है. इस साल का शो हर प्रकार से मुश्किल होने जा रहा है और इसमें रोडीज प्रशंसकों को केवल ‘अप्रत्याशित’ ही देखने को मिलेगा. पुणे एक ऐसा शहर है जिसके हर सांस में रोडीज का अहसास है और हमें इस शहर में इस सीजन को आरम्भ करके बेहद खुशी हो रही है. हमें इस वर्ष इस शहर से कुछ दिलचस्प प्रतियोगी मिलने का पक्का भरोसा है.”
– इस बार बेहद कठिन होगा रोडी
इस नए सीजन के बारे में ओरिजिनल रोडी, रणविजय सिंह ने कहा कि, “जैसा की नाम से स्पष्ट है, इस बार का रोडी बेहद कठिन होगा और दर्शकों को बेशक एक बड़ा आश्चर्य देखने को मिलेगा. मेरी भूमिका केवल एक गैंग लीडर की नहीं होगी, बल्कि मैं हर स्तर पर यथासंभव कुछ चौंकाने वाली चीजें भी पेश करूंगा. मैं 15 वर्षों से इस शो से जुड़ा हूँ और एक रोडी होने का अर्थ अच्छी तरह जानता हूँ. ऑडिशन से लेकर पूरी यात्रा तक, मैं प्रतियोगियों और गैंग लीडर्स दोनों ही के सामने मुश्किल चुनौतिया पेश करने और उन्हें पहले से ज्यादा मजबूत बनकर उभरने में भरपूर मदद करूंगा.”
– नेहा धुपिया को पसंद है जुनून
नेहा धुपिया तीसरी बार इस शो में दिखाई देंगी. उन्होंने कहा कि, “रोडीज एक चर्चित शो है जो कि देश में हर युवा की जिंदगी का हिस्सा है. निजी तौर पर, मुझे इस शो का कॉन्सेप्ट बहुत पसंद है और इसमें प्रतिभागी जिस तरह के जुनून, रोडी बनने का उनका सपना और इसे हासिल करने के लिए कुछ भी करने की इच्छा को दिखाते हैं, मुझे उससे प्यार है. मेरे लिए यह जोश अद्भुत है. रोडीज के जरिये हम हर साल कुछ प्रेरणा दायक और जुनून से भरे सफर को पेश करने की उम्मीद करते हैं. इस साल भी हमारा इरादा कुछ ऐसा ही करने का है. इतनी कड़ी मेहनत के अलावा, मैं सभी सीमाओं को पार करने और इस सीजन के नाम… “एक्सट्रीम”पर खरा उतरने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.”
– पाठशाला जैसा है रोडीज : प्रिंस नरूला
विलक्षण रोडीज, प्रिंस नरूला ने कहा कि, “रोडीज मेरी पहले पाठशाला है. मेरे लिए यह एक शानदार शुरुआत होगी और इसका पूरा श्रेया रोडीज को जाता है! रोडीज में गैंग लीडर बनने केलिए मुझसे जबपहली बार संपर्क किया गया, तब मुझे ऐसा लगा मानों मैंने सब कुछ पा लिया. अब मेरा मुख्य लक्ष्य इस बार के शो में जीत हासिल करना है और मैं अपनी पूरी ताकत और युक्ति से मुकाबला करूंगा. मैं रोडीज एक्सट्रीम में अपने गैंग की जीत पक्की करूंगा!”
– शो को लेकर रोमांचित हूं : निखिल चिनपा
नए सीजन के विषय में एमटीवी वीजे निखिल चिनपा ने कहा कि, “रोडीज पर गैंग लीडर होने के लिए हर समय बेहद शांत, एकाग्रचित्त और उत्साहित बना रहना आवश्यक होता है. आगामी सीजन में मैं खुद के गैंग मेम्बेर्स चुनने और शो में जीत के लिए उन्हें प्रेरित करने को लेकर मैं बेहद रोमांचित महसूस कर रहा हूँ. पिछले सीजन में हम जीत के बेहद करीब थे और इस साल मैं अच्छी रणनीति के साथ जोश बनाए रखकर जीत पक्की करूंगा. लोग कह रहे हैं कि यह बेहद मुश्किल सीजन होने जा रहा है, लेकिन मैं भी मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हूँ.”

रोडीज एक्सट्रीम का एक व्यापक चौतरफा प्रचार-प्रसार के माध्यम से सभी प्लेटफॉर्म्स पर धुआंधार प्रचार किया जा रहा है. रोडीज का पन्द्रहवां सीजन हर तरह से अभी तक का सबसे मुश्किल सीजन होगा जिसमे गैंग लीडर्स अपने-अपने गैंग मेम्बेर्स के साथ बहादुरी के इम्तेहान का मुकाबला करेंगे.

पुणे में आज ग्रुप डिस्कशन के साथ ऑडिशन की शुरुआत हुई, जिसके बात गैंग लीडर्स के साथ एक-एक करके बात की गयी. ऑडिशन अभूतपूर्व रोमांच और जोश से भरा था. अपने भीतर के रोडी को जगाएं और सफलता की अंतिम राह पर अपने मनपसंद गैंग लीडर के साथ आगे बढें, एकदम नए शो, रेनो एमटीवी रोडीज एक्सट्रीम के साथ!

“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे

Tags: पुणे पहुंचा रेनो एमटीवी रोडीज एक्सट्रीम
Previous Post

इंसान से गलती हो जाती है, “Love you all ” : राहुल गाँधी

Next Post

अब रेमंड से घर बैठे सिलवाए आकर्षक कपड़ें

Next Post
अब रेमंड से घर बैठे सिलवाए आकर्षक कपड़ें

अब रेमंड से घर बैठे सिलवाए आकर्षक कपड़ें

  • Disclaimer
  • Privacy
  • Advertisement
  • Contact Us

© 2025 JNews - Premium WordPress news & magazine theme by Jegtheme.

No Result
View All Result
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा

© 2025 JNews - Premium WordPress news & magazine theme by Jegtheme.