पुणे. पूर्व उपमहापौर नवनाथ कांबले के निधन के बाद रिक्त हुई प्रभाग 21 अ मुंढवा-घोरपडी सीट पर मनपा उपचुनाव होने जा रहा है. इस सीट के लिए भाजपा-आरपीआई ने स्व. नवनाथ कांबले की बेटी हिमाली कांबले को टिकट दिया है. इसकी घोषणा पालकमंत्री गिरिश बापट व आरपीआई के महेंद्र कांबले ने की.
– 11 अक्टूबर को होगा उपचुनाव
ज्ञात हो कि पूर्व उपमहापौर नवनाथ कांबले के निधन की वजह से प्रभाग 21 अ मुंढवा-घोरपडी सीट रिक्त पड़ी हुई है. इसके लिए उपचुनाव होगा. कांबले के लिए हाल ही में जो श्रद्धांजलि सभा ली गई थी, उसमें सर्वदलीय नेताओं ने ऐलान किया था कि यह चुनाव निर्विरोध हो. प्रेस सम्मेलन में बापट ने कहा कि यह चुनाव निर्विरोध हो, इसके लिए सभी दलों के नेताओं के साथ चर्चा की जाएगी. बापट ने कहा कि हाल ही में इसको लेकर हमने कांग्रेस के शहराध्यक्ष रमेश बागवे व मनसे के नेताओं के साथ भी चर्चा की है. जल्द ही शिवसेना व एनसीपी नेताओं के साथ भी चर्चा की जाएगी. अगर जरूरत पड़े तो इसको लेकर एनसीपी नेता अजीत पवार के साथ भी हम चर्चा करेंगे. यह चुनाव युति किस चिन्ह पर लड़े, इसको लेकर आरपीआई के अध्यक्ष रामदास आठवले के साथ चर्चा कर निर्णय लेने की बात बापट ने की. कांबले की कन्या हिमाली वाणिज्य शाखा के अंतिम वर्ष की शिक्षा ले रही हैं.

