पुणे. काफी दिनों के विश्राम के बाद शनिवार की मध्यरात्रि से ही बारिश का एक बार फिर जोरदार आगमन हुआ. पुणे सहित पूरे राज्य में झमाझम बारिश हुई. शनिवार को रात से शुरू हुई यह बारिश सोमवार तक जारी रही. हालांकि सोमवार को बारिश का जोर कुछ कम हो गया था. दरम्यान बारिश के साथ तेज हवा चलने के कारण शहर में 40 से अधिक पेड़ धराशाई हो गए. हालांकि इन पेड़ों के गिरने से किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन कई जगहों पर पेड़ गिरने से संपत्ति की हानि होने की खबर है. साथ ही पेड़ गिरने की घटनाओं से शहर का यातायात भी काफी प्रभावित हुआ.
मौसम विभाग के अनुसार काफी दिनों की विश्राम के बाद बारिश के एक बार फिर जोर पकड़ा. मराठवाडा, विदर्भ सहित राज्य के कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हुई. शनिवार से शुरू हुई यह बारिश रविवार दिन भर चालू रही. बारिश के कारण पुणे शहर में जाम की समस्या देखी गई. कई इलाकों में बारिश में सड़कें उखड़ जाने और उससे बने गड्ढों के कारण यातायात काफी धीमा था. इस बारिश के साथ ही तेज हवा भी चल रही थी. हवा के कारण शहर के कर्वेनगर, कोथरुड, औंध, बोपोडी, कल्याणीनगर, येरवडा आदि भागों में करीब 40 पेड़ गिरने की घटनाएं दर्ज की गई है. सौभाग्य से इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि पेड़ गिरने से शहर का यातायात प्रभावित दिखा, लेकिन दमकल विभाग ने इस बात से नकारते हुए कहा कि पेड़ गिरने से यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. साथ ही दमकल विभाग ने किसी भी प्रकार के नुकसान से भी इनकार किया है.