पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि) महापालिका की विशेष समितियों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए सत्ताधारी भाजपा की ओर से नवनिर्वाचित नगरसेवकों को अवसर दिया गया है. यह बात तो तय है कि मनपा में सत्ताधारी भाजपा का बहुमत होने की वजह से इसी पार्टी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष होंगे. लेकिन इस पद के लिए कांग्रेस व एनसीपी की ओर से भी आवेदन दाखिल करने की वजह से इन पदों के लिए मतदान होगा.
– 5 प्रमुख विशेष समितियां
ज्ञात हो कि हाल ही में महापालिका चुनाव संपन्न हुए है. इसमें भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. इसके बाद हुए महापौर व उपमहापौर पद के चुनाव में महापौर पद पर मुक्ता तिलक तो उपमहापौर पद पर नवनाथ कांबले चुनकर आए है. ये चुनाव खत्म होने के बाद अब सभी नगरसेवकों को विशेष समितियों के चुनाव की आस लगी हुई है. गौरतलब है कि महापालिका में स्थायी समिति समेत शहर सुधार समिति, महिला एवं बाल कल्याण समिति, क्रीडा समिति व विधि समिति, ऐसी 5 विशेष समितियां होती है. स्थायी समिति में 16 सदस्य होते हैं. तो शेष समितियों में 13 सदस्य होते है. स्थायी समिति को मनपा की तिजोरी कहा जाता है. इसलिए इसके अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सभी का ध्यान रहता है. सभी समितियों के अध्यक्ष पद इस बार भाजपा को ही मिलनेवाले है, यह तय है. क्योंकि भाजपा के नगरसेवकों की तादाद महापालिका में ज्यादा है. अब इनके अध्यक्षों पर सभी का ध्यान लगा हुआ है. इसके लिए 7 अप्रैल को चुनाव होगा. सोमवार 1 बजे तक इसके लिए आवेदन दर्ज करने की समयसीमा दी गयी थी. सत्ताधारी भाजपा ने नए नगरसेवकों को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए अवसर दिया है. तो इसमें कांग्रेस-एनसीपी आघाड़ी भी चुनाव मैदान में उतरी है. इस चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी के तौर पर पीएमपी के सीएमडी तुकाराम मुंढे उपस्थित रहेंगे.
– समितियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार
शहर सुधार समिति : भाजपा की ओर से अध्यक्ष पद के लिए महेश लडकत तो उपाध्यक्ष पद के लिए किरण दगडे व राष्ट्रवादी की ओर से अध्यक्ष पद के लिए सुमन पठारे व उपाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप गायकवाड.
विधि समिति : भाजपा की ओर से अध्यक्ष पद के लिए एड. गायत्री खडके तो उपाध्यक्ष पद के लिए जयंत भावे, राष्ट्रवादी की ओर से अध्यक्ष पद के लिए भैयासाहेब जाधव व उपाध्यक्ष पद के लिए एड. हाजी गफूर पठान ने आवेदन दर्ज किए है.
महिला बाल कल्याण समिति : भाजपा की ओर से अध्यक्ष पद के लिए राणी भोसले व उपाध्यक्ष पद ज्योति गोसावी, तो राष्ट्रवादी की ओर से सायली वांजले व उपाध्यक्ष पद के लिए लक्ष्मी आंदेकर.
क्रीडा समिति : भाजपा की ओर से अध्यक्ष पद के लिए सम्राट थोरात व उपाध्यक्ष पद के लिए श्वेता खोसे-गलांडे, तो राष्ट्रवादी की ओर से बाला धनकवडे नो आवेदन दर्ज किए हैं.