पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि). महापालिका के कई पूर्व नगरसेवकों की माली हालात खस्ता है, इसलिए उन्हें प्रतिमाह 1 हजार रुपए की पेन्शन शुरू की जाए, ऐसी मांग कांग्रेस की पूर्व नगरसेविका कविता शिवरकर ने की है. इससे संबंधित प्रस्ताव उन्होंने स्थायी समिति के समक्ष रखा है. उनके इस मांग से अब आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है.
– चुनाव नतीजे के बाद रखा प्रस्ताव
कविता शिवरकर के साथ ही पूर्व नगरसेवक सतीश लोंढे ने यह प्रस्ताव चुनाव नतीजे के बाद यानी उनका नगरसेवक का कार्यकाल खत्म होने से पहले स्थायी समिति के समक्ष रख कर यह मांग की है. मंगलवार की स्थायी समिति के समक्ष इस पर निर्णय हो सकता है. प्रस्ताव के अनुसार मनपा के पूर्व नगरसेवकों ने उनके कार्यकाल में सामाजिक हित के ढेरों काम किए हैं. अपने प्रभाग के नागरिकों का विकास हो, इसलिए इलाकों में कई काम किए हैं. आज इन नगरसेवकों की माली हालात काफी खराब है. इस वजह से इन पूर्व नगरसेवकों को 1 हजार रुपए का पेन्शन शुरू करें. इसबार के मनपा चुनाव में लगभग 80 से 90 नगरसेवक हार गए. चुनाव नतीजे आने के बाद यह प्रस्ताव दिया गया है. इसलिए इस पर निर्णय लेना पड़ेगा. अब यह भी देखना जरूरी हो गया है कि सच में ये नगरसेवक इतने गरीब बन गए हैं क्या? इस प्रस्ताव पर अब सत्ताधारी लोग क्या निर्णय लेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा.