पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ शहर की महिला यात्रियों को पीएमपी प्रशासन की ओर से महिला दिवस पर विशेष भेंट दी गई है. महिला दिवस से दोनों शहरों के 30 मार्गों पर नई 30 बसें दौडेंगी. ये सिर्फ और सिर्फ महिलाओं के लिए ही होंगी. इन बसों को तेजस्विनी नाम दिया गया है. गुरुवार को पुणे की महापौर मुक्ता तिलक, पीएमपी व्यवस्थापक नयना गुंडे और महिला यात्रियों ने कात्रज डिपो में इस बस सेवा का हरी झंडी दिखा कर उद्घाटन किया.
उल्लेखनीय है कि महिलाओं के लिए विशेष बस सेवा शुरू करने का प्रयास पीएमपी प्रशासन की ओर से पिछले कई महिनों से किया जा रहा था. पीएमपी प्रशासन के इन प्रयासों को सफलता मिली है और महिला दिवस के निमित्त गुरुवार 8 मार्च से 30 बसे शहर के विभिन्न 30 मार्गों पर शुरू की गई है. कात्रज डिपो में महापौर मुक्ता तिलक और नयना गुंडे बस में बैठ कर इस बस का जायजा लिया और महिला यात्रियों को गुलाब का फूल देकर महिलाओं को महिला दिवस की और बस सेवा शुरू होने की शुभकामनाएं दी. इसके बाद दोनों ने बस को हरी झंडी दिखा कर तेजस्विनी बस सेवा का उद्घाटन किया.
– सुरक्षा का विशेष ध्यान
इस अवसर पर महापौर मुक्ता तिलक ने कहा कि बस में महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रकार की उपाययोजनाएं की गई है. इस सेवा को महिलाओं का अच्छा प्रतिसाद मिलने के बाद आगामी समय में और भी बसों को शामिल किया जाएगा.
– ऐसी है नई मिडी बस की रचना
महिलाओं के लिए विशेष रूप से शुरू गई इन बसों में महिला यात्रियों को बैठने के लिए 32 सीटें उपलब्ध है. ड्राइवर के पीछेवाली सीट पर सीट बेल्ट की व्यवस्था की गई है. ताकि इमरजेन्सी ब्रैक लगने पर महिलाओं को सुरक्षा मिल सके. बस के अंदर पीछे और आगे की ओर एक-एक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. पिछले दरवाजे के पास कचरा कुंडी भी रखी गई है, तोकि बस में गंदगी न हो सके. बस के अंदर डिजिटल बोर्ड लगाया गया है, जिस पर आनेवाले बस स्टॉप की सूचना महिला यात्रियों को दी जाएगी. इससे महिलाओं का गंतव्य आने पर वे अपने निर्धारित स्टॉप पर उतर सके. बस रूट पर बस के स्टॉप्स, बस की स्थिति आदि के बारे में जानकारी ‘आईटीएमएस’ यंत्र द्वारा नियंत्रण कक्ष को मिलती रहेगी.