पुणे (तेज समाचार डेस्क). महापालिका के उरली देवाची स्थित कचरा डिपो में कचरा फेंकने के खिलाफ स्थानीय लोगों के विरोध के चलते शहर में कचरे के ढेर जमा हो गए. शहर के मध्यवर्ती इलाके में इसका ज्यादा प्रमाण है. यह कचरा जल्द ही उठाया जाएगा. ऐसी जानकारी महापालिका प्रशासन की ओर से दी गयी. बुधवार को दिन भर मनपा के वाहनों में ही कचरा रखा गया. इस बीच मंगलवार शाम को व बुधवार को भी कचरा गाड़ियां तोड़ दी गयी. मनपा ने इसके खिलाफ हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है.
– बार-बार किया जाता है आंदोलन
ज्ञात हो कि कचरो डिपो से बाधित लोगों की लंबित मांगे पूरी करने को लेकर यह आंदोलन उरली व फुरसुंगी गांव के लोगों ने किया है. इससे पहले भी इन लंबित मांगों को लेकर बार-बार आंदोलन किया जाता रहा. महापालिका की ओर से हर दिन करीब 700 से 800 मेट्रिक टन कचरा डिपो पर फेंका जाता है. उसके लिए मनपा की हर दिन 45 से 50 गाड़ियां वहां कचरा लेकर जाती हैं. इन गाड़ियों की दिन भर में 125-120 चक्कर हो जाते हैं. वहां के लोगों ने ये गाड़ियां कचरा डिपो पर आने से रोक दी. इस वजह से मनपा ने कचरा वाहनों में ही रखा है. जो गाड़ियां वहां जा रही थी, उनकी तोड़फोड़ करने का काम इन लोगों ने किया है. इस बीच कचरा गाड़ियां आने से रोक देने की वजह से शहर में कचरे के ढेर जमा हो गए. शहर के मध्यवर्ती इलाके में इसका ज्यादा प्रमाण है. यह कचरा जल्द ही उठाया जाएगा. ऐसी जानकारी महापालिका प्रशासन की ओर से दी गयी. गाड़ियां किसने तोड़ दी, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. इस वजह से महापालिका की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.
– आवंटन किया जाएगा अनिवार्य
इस बीच अब महापालिका प्रशासन की ओर से फैसला लिया गया है कि सुका कचरा व गिला कचरे का आवंटन कर नागरिक नहीं देते. लेकिन आगामी काल में यह अनिवार्य किया जाएगा. जो नागरिक ऐेसा नहीं करेंगे, उनसे दंड वसूलने की कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही इस पर अमल करना शुरू किया जाएगा. ऐसा प्रशासन द्वारा कहा गया.