पिंपरी. पिंपरी के साधू वासवानी उद्यान परिसर शुक्रवार की दोपहर उस समय गोलियों की आवाज और चीखों से गूंज उठा जब बाइक पर आए कुछ लोगों ने शातिर अपराधी संतोष कुरावत पर एक होटल में धारदार हथियार से वार करते हुए उस पर गोलियां दागी. घटना के तुरंत बाद हमलावार फरार हो गए. इस हमले में गंभीर रूप से घायल संतोष को चिंचवड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. बताया जाता है कि संतोष अमोल घुले हत्याकांड का प्रमुख आरोपी है.
पिंपरी पुलिस के अनुसार संतोष अशोक कुरावत (33) अपने दो अन्य साथियों के साथ शुक्रवार की दोपहर पिंपरी के साधू वासवानी उद्यान के पास ओम शिव होटल में चाय पी रहा था. इसी समय वहां बाइक से आए 7-8 लोगों ने अचानक धारदार हथियारों से संतोष पर हमला कर दिया. हमलावरों के हमले से बचने के लिए संतोष और उसके साथियों ने होटल में रखा सामान हमलावरों पर फेंक कर खुद को बचाने का प्रयास किया. तभी हमलावरों ने पिस्तौल निकाल कर करीब 4-5 फायर संतोष पर कर दिए. इसमें से एक गोली संतोष के सिर में लगी, तो दूसरी गोली पैर में. फायरिंग के बाद हमलावर फरार हो गए. भागते समय हमलावरों की रिवॉल्वार और कोयता वहीं छूट गया. संतोष को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने हमलावरों द्वारा छोड़ा गया कोयता और पिस्तौल बरामद कर ली है.
– अमोल घुले हत्याकांड का आरोपी है संतोष
ज्ञात हो कि गत दिनों हुए अमोल घुले हत्याकांड में संतोष आरोपी है. इस हत्या के साथ ही उस पर तीन अन्य मामले भी दर्ज है. वारदात के बाद अतिरिक्त पुलिस आयुक्त उत्तर विभाग शशिकांत शिंदे, उपायुक्त गणेश शिंदे, सहायक आयुक्त राम मांडुरके ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.

