पुणे (तेज समाचार डेस्क). गुरुवार की शाम अचानक पुणे में तूफानी हवा के साथ बारिश हुई. तेज हवा के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में पेड़ गिरने की 12 घटनाएं दर्ज की गई. इसमें एक कार का काफी नुकसान होने की खबर है. सौभाग्य से पेड़ गिरने की इन घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई.
ज्ञात हो कि इन दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में तूफानी हवा और बारिश का माहौल छाया हुआ है. गुरुवार को पुणे शहर में भी तेज हवा के साथ बारिश हुई. इस बारिश के कारण शहर के वातावरण में ठंडक छा गई है. लेकिन तूफानी हवा के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में पेड़ गिरने और इससे नुकसान की खबरें है.
धायरी की मानस सरोवार सोसायटी में एक पेड़ वहां खड़ी कार पर धराशाई हो गया, जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इसके अलावा सिंहगढ़ रोड परिसर में 6, येरवड़ा में 2, कर्वेनगर में 2 सैलबरी पार्क में एक, और मार्केटयार्ड में एक पेड़ गिरने की घटना सामने आयी है. सौभाग्य से इन घटनाओं में कोई जीवित हानि नहीं हुई.