पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि). पुणे से दादर की ओर जा रही एसटी महामंडल की शिवनेरी बस की डिक्की का दरवाजा खुला रह गया था. इस खुले दरवाजे की टक्कर से सड़क किनारे खड़े दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे यह घटना खड़की सर्वत्र विहार कॉलनी बस स्टॉप पर घटी. पुलिस ने बस चालक संतोष प्रल्हाद मदने (32, इंदोली, कर्हाड) को गिरफ्तार कर लिया है.
तेज समाचार को मिली जानकारी के अनुसार दीपक भास्कर सोरटे (55), जॉर्ज आशीर्वादन और आरोग्यदास आरीक स्वामी (62) ये तीन लोग बस के इंतजार में खड़की सर्वत्र विहार कालोनी बस स्टॉप पर खड़े थे. तभी वहां से पुणे से दादर की ओर जा रही शिवनेरी बस (एमएच 11 टी 9264) गुजरी. इस बस की डिक्की का दरवाजा खुला था. यह दरवाजा पूरी रफ्तार से दीपक सोरटे और जॉर्ज आशीर्वादन के सीने को चीरता हुआ निकल गया, जिससे इन दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं इसी दरवाजे की चपेट में आने आरोग्यदास स्वामी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत ही पुणे के ससून अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनत बनी हुई है.
तेज समाचार को मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना के शिकार तीनों व्यक्ति आपस में मित्र थे. रविवार को तीनों ताडीवाला रोड़ पर स्थित चर्च से प्रार्थना कर पीएमपी बस से खडकी जाने के लिए निकले थे. बस के इंतजार में तीनों पुणे-मुंबई रोड़ पर सर्वत्र विहार कालोनी बस स्टॉप पर खड़े थे, तभी यह हादसा हुआ. खड़की पुलिस ने बस चालक संतोष प्रल्हाद मदने को गिरफ्तार कर लिया है. खड़की पुलिस घटना की जांच कर रही है.