पुणे (तेज समाचार डेस्क): पुणे के करीबी शहर पिंपले सौदागर के कोकणे चौक से स्वराज गार्डन के बीच पौने दो किलोमीटर के परिसर में लीनियर अर्बन गार्डन के निर्माण का काम चल रहा है. इस गार्डन में महाराष्ट्र के पहले ‘सन डायल प्लाझा’ बनाए जाने की जानकारी नगरसेवक शत्रुघ्न काटे ने दी.

काटे ने बताया कि ‘सन डायल’ यानी सूर्य घड़ी. जमीन पर समांतर घड़ी की प्रतिमा तैयार की जाती है. इसके मध्य भाग में सूर्य की ओर पीठ कर व्यक्ति को खड़ा किया जाता है. इससे व्यक्ति की छाया जमीन पर जिस स्थान पर पड़ती है, वहां घड़ी के आंकड़े लिखे गए है. जिस आंकड़े पर व्यक्ति छाया पड़ती है, उससे मालूम होता है कि कितना समय हुआ है. सूर्य की पूर्व से पश्चिम की ओर यात्रा के दौरान जमीन पर पड़नेवाली छाया से समय का आंकलन किया जाता है. यह सन डायल प्लाजा पिंपरी-चिंचवड शहरवासियों के लिए प्रमुख आकर्षण होगा.
– एम्पिथिएटर भी बनाया जाएगा
काटे ने बताया कि लीनियर गार्डन में एम्पिथिएटर और स्केटिंग प्लाझा भी बनाया जा रहा है. एम्पिथिएटर यानी खुला रंगमंदिर. यह अंडाकार होता है और इसके मध्यभाग में खाली जगह होती है. इस खाली जगह पर कलाकारों की प्रस्तुति होती है, जबकि दर्शक चारों ओर बैठ कर उस कला का आनंद उठाते है. इस एम्पिथिएटर का उपयोग सांस्कृतिक कार्यक्रम, मनोरंजन कार्यक्रम के साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी किया जाएगा. इसके साथ ही यहां स्केटिंग प्लाजा भी विकसित किया जा रहा है.
काटे ने बताया कि यह पर्यावरणपूरक उद्यान हमारा ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसका काम अपने अंतिम चरण में है. जल्द ही यह उद्यान बन कर तैयार हो जाएगा और नागरिकों के मनोरंजन के लिए शुरू किया जाएगा.
इस समय नगरसेविका निर्मला कुटे ने बताया कि गार्डन में विभिन्न सुविधाओं के साथ ही महिला सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है.


