पुणे. विदेशी नागरिक पंजीकरण कार्यालय द्वारा अगस्त माह में विशेष मुहीम शुरू कर पुणे शहर में अवैधरूप से, बिना अनुमति रहने वाले व वीसा नियमों का उल्लंघन करने वाले 9 विदेशी नागरिकों पर कार्रवाई की गई है. इसमें नाइजेरिया के 2 व इराक के एक नागरिक पर ‘देश निकाला’ कार्रवाई की गई. इसके साथ ही नाइजेरिया के 3, यमन के 2 और इराक के 1 नागरिक पर ब्लैकलिस्ट की कार्रवाई की गयी है.